Highlights

भोपाल

राजस्थान-गुजरात में लू जैसे हालात, MP में असर, रतलाम भट्‌टी की तरह तप रहा; खजुराहो, टीकमगढ़, नरसिंहपुर-ग्वालियर भी गर्म

  • 12 May 2023

भोपाल । राजस्थान और गुजरात में इन दिनों लू जैसे स्थिति है। इस कारण मध्यप्रदेश के सटे जिलों में गर्मी तीखे तेवर दिखा रही है। रतलाम भट्‌टी की तरह तप रहा है, तो ग्वालियर, खजुराहो, टीकमगढ़, नरसिंहपुर, छतरपुर, निवाड़ी, धार, खंडवा, भिंड, मुरैना भी गर्म है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि राजस्थान-गुजरात में टेम्प्रेचर तेजी से बढ़ रहा है। राजस्थान में कई जगहों पर पारा 44 डिग्री तक पहुंच चुका है। यहां से गर्म हवाएं मध्यप्रदेश में आ रही हैं। इस कारण एमपी के सटे जिलों में गर्मी बढ़ गई है। आने वाले दिनों में टेम्प्रेचर और भी बढ़ेगा।
मध्यप्रदेश में गर्मी के तेवर और तीखे हो गए हैं। 3 दिन के भीतर पारे में 10 डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई है। गुरुवार को तो सभी शहरों में मई का सबसे ज्यादा तापमान रहा। रतलाम लगातार एक सप्ताह से गर्म है। यहां पारा 44 डिग्री के पार पहुंच चुका है। यही हाल राजस्थान-गुजरात से सटे अन्य जिलों के भी है।
राजस्थान से गर्म हवाएं आ रहीं, इस कारण गर्मी बढ़ी
सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि इन दिनों राजस्थान में तापमान बढ़ा हुआ है। कई शहर में पारा 43-44 डिग्री से भी ज्यादा है। हवाओं का रुख भी दक्षिण-पूर्वी से बदलकर उत्तर-पश्चिमी हो गया है। इस कारण सटे मध्यप्रदेश के जिलों में गर्मी बढ़ गई है। राजस्थान में गर्मी बढ़ने की वजह अभी कोई वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का एक्टिव नहीं होना है। यही हाल गुजरात के शहरों के भी है। वर्तमान में वहां पर भी लू जैसी स्थिति है। यानी, सबसे ज्यादा गर्म शहरों में हीट वेव चलने लगी है। 15 मई तक दोनों राज्यों में लू चलेगी।
एमपी में पारा 44 डिग्री तक पहुंचा, 22 शहरों में ज्यादा गर्मी
सबसे पहले मध्यप्रदेश की बात...। यहां पारा 44 डिग्री के पार पहुंच चुका है। गुरुवार को भोपाल-इंदौर में सीजन में पहली बार पारा 41 डिग्री के पार पहुंच गया। रतलाम सबसे गर्म रहा। यहां तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, धार में तापमान 44 डिग्री रहा। भोपाल में 41.4, इंदौर में 41.4, ग्वालियर में 40.3 और जबलपुर में 40 डिग्री तापमान रहा। उज्जैन, गुना समेत प्रदेश के 22 शहरों में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रहा। सीजन में पहली बार इतनी गर्मी रही है।
राजस्थान का बाड़मेर-जैसलमेर सबसे गर्म
राजस्थान के बाड़मेर में गुरुवार को तापमान 44.4 डिग्री रहा। जैसलमेर में पारा 44.1 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, श्रीगंगानगर, उदयपुर में पारा 40 से 43 डिग्री के बीच रहा। जिन शहरों में तापमान 44 डिग्री से ज्यादा रहा, वहां गर्म हवाओं का असर भी देखने को मिला।
गुजरात में भी गर्मी दिखा रही तेवर
गुजरात में भी गर्मी तेवर दिखा रही है। 11 मई के तापमान की बात करें तो कई शहरों में पारा 43-44 डिग्री के बीच रहा। जूनागढ़ में 44.6 और अमरेली में पारा 44 डिग्री रहा। वहीं, अहमदाबाद, बड़ौदा, भुज, छोटा उदयपुर, दहोद, डंग, गांधीनगर, जामनगर, नर्मदा, पंचमहल, पोरबंदर, राजकोट, सूरत आदि शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा ही है।
MP में अब बारिश, आंधी-ओलावृष्टि नहीं
मध्यप्रदेश में वेदर ड्राई (शुष्क) हो गया है। इस कारण गर्मी के तेवर तीखे हो रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में तेवर और भी तीखे होंगे। मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि प्रदेश में अभी कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है। इस कारण वेदर ड्राई है। 12 मई से एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस जरूर एक्टिव हो रहा है, लेकिन यहां इसका असर नहीं रहेगा। तूफान 'मोचा' का असर भी प्रदेश में देखने को नहीं मिलेगा। 15 मई के बाद प्रदेश के ज्यादातर शहरों में हीट वेव भी चल सकती है।