Highlights

जयपुर

राजस्थान पुलिस पेपर लीक मामले में 14 ट्रेनी SI को हिरासत में लिया

  • 03 Apr 2024

जयपुर. राजस्थान उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा-2021 के पेपर लीक प्रकरण में राजस्थान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने एक बार फिर रेड मारी हैं. एसओजी की टीम ने राजस्थान पुलिस एकेडमी में छापेमारी करते हुए करीब 14 ट्रेनी एसआई को हिरासत में लिया है. एटीएस एसओजी के एडीजी वीके सिंह के निर्देशन में जयपुर के आरपीए में मंगलवार सुबह करीब 7 बजे एसओजी के अधिकारी पहुंचे और ट्रेनी एसआई से घंटों पूछताछ की.
जानकारी के मुताबिक, एसआई भर्ती-2021 प्रकरण में एसओजी ने पूर्व में कई ट्रेनी फर्जी थानेदारों को गिरफ्तार किया था. जिनसे पूछताछ में एसओजी को कई अहम इनपुट मिले थे. इसमें सामने आया कि इस फर्जीवाड़े से जुड़े और भी कई सब इंस्पेक्टर हैं, जो आरपीए में ट्रेनिंग ले रहे हैं. उन्होंने परीक्षा में अपनी जगह डमी कैंडिडेट बैठाए थे. 
इसके बाद एसओजी ने मंगलवार सुबह ट्रेनिंग कैंप के दौरान राजस्थान पुलिस अकादमी परिसर से उन सभी ट्रेनी एसआई को डिटेन कर लिया. एसओजी की इस कार्रवाई के बाद ट्रेनिंग कैंप में हड़कंप मच गया. इससे ट्रेनिंग ले रहे बाकी एसआई भी घबराए हुए हैं. उन्हें डर है कि न जाने अगला कौन है, जो एसओजी के रडार पर है. हालांकि, एसओजी के इस कार्रवाई को गुप्त रखा गया है. एसओजी के अधिकारी इस पर अभी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. 
साभार आज तक