इंदौर। क्राइम ब्रांच ने सदरबाजार पुलिस के साथ मिलकर एक ड्रग पैडलर को पकड़ा है जो राजस्थान से ब्राउन शुगर लेकर आता था। पुलिस से बचने वह तीन बस बदलकर इंदौर पहुंचा था लेकिन पुलिस की गिरफ्त में आ गया।
पुलिस ने पैडलर सोनू पंचोली निवासी रामानंद नगर को 20 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि वह एक माह में एक बार राजस्थान जाता था, इसके लिए इंदौर से बस से पहले उज्जैन, वहां से आगर और फिर आगर से डग जाता था। वहां उसे डिलीवरी देने राजस्थान का तस्कर आता था। लौटते समय भी वह ऐसे ही टुकड़ों में इंदौर पहुंचता था। तस्कर ने बताया कि वह एक बार में 100 पुडिय़ा 15 हजार रूपए में लेकर आता था। आधी पुडिय़ा दूसरे पैडलरों को उज्जैन और इंदौर में बेच देता था, बची हुई पुडिय़ा 500 रूपए में बेचता और कुछ खुद पीता था। उसे 150 रूपए की पुडिय़ा मिलती थी जो 500 में बेचता था उसने पुलिस को चंदननगर क्षेत्र के कई पैडलरों के नाम भी बताए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है ज्ञात रहे कि क्राइम ब्रांच इस साल अब तक 6 माह में 70 से अधिक पैडलरों को पकड़ चुकी है।
इंदौर
राजस्थान से लाता था ब्राउन शुगर
- 30 Jun 2023