Highlights

ग्वालियर

रिटायर्ड फौजी की गला रेतकर हत्या, कलाइयों की नसें काटीं

  • 11 Jul 2023

आरोपी ने सिर पर घड़े से किए कई वार; साथ रह रही साली गायब
ग्वालियर। ग्वालियर में रिटायर्ड फौजी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। कलाइयों की नसें भी काटी गईं। यही नहीं, स्टील के घड़े से उसके सिर पर कई वार भी किए गए। घटना पुरानी छावनी के बरा गांव की है। देर रात जब रिटायर्ड फौजी का भाई वहां पहुंचा तो उसे घर का दरवाजा खुला मिला। भाई का शव अंदर पड़ा था। बताया जा रहा है कि हत्या के बाद से रिटायर्ड फौजी की एक साली गायब है। पुलिस को उसी पर संदेह है। सीएसपी रवि भदौरिया ने बताया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है। आर्मी से रिटायर्ड देवेंद्र माहौर (41) भिंड के आलमपुर में रहता था। उसका एक मकान बरा गांव में है। पत्नी और बच्चे आलमपुर में रहते हैं। देवेंद्र का एक भाई उपेंद्र लक्ष्मीपुरम में रहता है, जो सिंधिया स्कूल में कर्मचारी है। देवेंद्र 6 जुलाई को अपने परिजन से ग्वालियर में पेशी करने की बात कहकर निकला था। यहां आने के बाद वह अपने बरा स्थित घर पर रह रहा था।
कॉल नहीं लगने पर मां ने छोटे बेटे को भेजा-
रविवार को देवेंद्र की मां का फोन छोटे बेटे उपेन्द्र माहौर के पास आया। उन्होंने बताया कि देवेन्द्र का कॉल नहीं लग रहा है। उपेन्द्र ड्यूटी पर था तो उसने रात में भाई के घर जाने की बात कही। वह जब देर रात देवेन्द्र के घर पहुंचा तो दरवाजा खुला मिला। अंदर देवेंद्र का शव फर्श पर पड़ा था। चारों तरफ खून ही खून बिखरा था। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
फोरेंसिक एक्सपर्ट ने की जांच-पड़ताल-
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलवाया। फोरेंसिक एक्सपर्ट सीनियर साइंटिस्ट अखिलेश भार्गव ने पूरे स्पॉट की बारीकी से जांच की। उन्होंने बताया कि हत्या करने वाले ने फौजी का गला चाकू से रेता, फिर दोनों हाथों की कलाइयों की नसें काट दीं। इसके बाद स्टील के घड़े से बार-बार उसके सिर और चेहरे पर हमला किया। पुलिस को पड़ोसियों से पता लगा है कि रिटायर्ड फौजी के साथ उसकी साली लाली रहती थी। वह वारदात के बाद से ही गायब है। लाली ई-रिक्शा चलाती है।