Highlights

देश / विदेश

रिटायर्ड फौजी से मांगी पांच लाख की रंगदारी

  • 19 May 2023

नारनौल (हरियाणा)। नारनौल के गांव पवेरा निवासी आर्मी से रिटायर्ड व्यक्ति को पत्र भेजकर 5 लाख की चौथ मांगने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पत्र को शराब ठेके पर दिया और उक्त व्यक्ति को देने के लिए बोला। इसकी शिकायत पुलिस को दे दी गई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी कर अनुसार पवेरा गांव निवासी अजित ने पुलिस में शिकायत दी है कि वह मार्च 2023 को आर्मी से रिटायर्ड हुआ है और बच्चे सहित गांव पवेरा में रह रहा हूं। सुबह शाम मेहनत व घुमने फिरने के लिए घाटासेर रोड पर जाता हूं। जो आने जाने व आपस में बातचीत करते रहने से घाटासेर रोड पर शराब के ठेके पर सेलमैन विक्रम निवासी गांव काथपुरा बास थाना पनीयाला व जगदीश निवासी छिलरो से जान पहचान है। वह अक्सर उनके पास आता जाता रहता है।
साभार अमर उजाला