Highlights

इंदौर

रिटायर्ड लायब्रेरियन का पर्स लूटा

  • 19 Sep 2024

घर के कुछ ही दूर वारदात, पुलिस ने शुरू की जांच
इंदौर। अन्नपूर्णा पुलिस की निष्क्रियता से क्षेत्र में लगातार लूट की वारदातें हो रही है। इसी क्रम में रिटायर्ड लायब्रेरियन का पर्स लेकर बदमाश भाग निकले। घर से मात्र दो सौ मीटर दूर हुई इस घटना से हडक़ंप मच गया। तत्काल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। फरियादी कृष्णा पति राधेश्याम उपाध्याय निवासी गोपुर कॉलोनी ने बताया कि वह सोमवार-मंगलवार की देररात भोपाल से इंदौर लौटी थीं। वे सवारी गाड़ी से घर के पास उतरी और पैदल घर जा रही थी। तभी नकाबपोश बदमाश महिला के कंधे पर टंगा पर्स झपटकर ले गया। हमले से संभलते हुए महिला चिल्लाई, लेकिन तब तक बदमाश जा चुके थे। पर्स में सोने की अंगूठी, चांदी के जेवर, 15 हजार नकद, मोबाइल रखा था।  शिकायत के बाद पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने सुरू कर दिए हैं। सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र में पुलिस की गश्त नहीं होने से आएदिन मारपीट, लूट, चोरी की वारदातें होती रहती है। बीट प्रभारी भी निष्क्रिय बने हुए हैं।