- शहर के व्यस्तम चौराहे लगेंगे ट्रैफिक सिग्नल
इंदौर। शहर में 10 जगहों पर फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) बनाए जाएंगे। इसकी प्लानिंग नगर निगम के यातायात एवं परिवहन विभाग कर रहा है। फुट ओवर ब्रिज बनने से लोगों को अभी होने वाली रोड क्रॉस करने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी।
यातायातको सुगम करने के लिए निगम शहर में 22 चौराहों के लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण करेगा। इसके साथ ही पैदल चलने वाले लोगों को रोड क्रॉस करते समय होने वाली परेशानी को देखते हुए फुट ओवर ब्रिज बनाएगा। इसकी प्लानिंग निगम के सतायात एवं परिवहन विभाग ने शुरू कर दी और बजट में राशि का प्रावधान भी कर दिया गया है। शहर में 10 जगहों पर यह फुट ओवर ब्रिज बनेंगे।
इन स्थानों पर बनाए जाएंगे एफओबी
तीन इमली पलाय ओवर के दोनों तरफ औ जीडीसी (मोती बेला), एमवाय हॉस्पिटल के सामने आरएनटी मार्ग विधि के सामने, दाँवर चौराहा से भवरकुआ चौराहा के बीच रणजीत हनुमान मंदिर के पास ग्रेटर कैलाश मार्ग, अन्नपूर्णा मंदिर के पास, रिंग रोड पर बंगाली चौराहा से पीपल्याहाना चौराहा के बीच आइटी पार्क चौराहा से राजीव गांधी चौराहा के पहले फुट ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे। इनको लेकर जल्द ही टैंडर जारी होंगे। मालूम हो कि अभी शहर में दो जगह 56 दुकान और कलेक्टोरेट चौराहे पर फुट ओवर ब्रिज बने हुए है।
रोड क्रॉस करने में मिलेगी मदद
निगम शहर के जिन 10 जगहों पर फुट ओवर ब्रिज बनाने जा रहा है यहां पर अभी लोग जान जोखिम में झलकर रोड क्रॉस करते है पर चढ़कर लोग रोड के इस पार से उस पार जाते हैं। ऐसे में कई बार वाहनों से अलग टकरा जाते हैं। आरएनटी मार्ग पर देवी अहिल्या विआने वालूम हो कि शहर में की पर चढ़कर रोड क्रॉस करने का स्टंट रोज करते हैं इतना ही नहीं एमवाय हॉस्पिटल में इलाज कराने मरिजों से मिलने आने लगने वाली लोगों के भीड़ के रोड क्रॉस करने से पाग है। टॉवर चारचाकेबीच कोचिंग और कॉलेज होने की स्टूडेंट की रेलमपेल रहती है। ऐसी हाल ओल्ड जोडोसी के यहां भी स्थिति ऐसी ही बनती है। इनके सहित अन्य पर फुट ओवर बिनने से पैदल चलने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी और दुर्घटना होने भी बगी । के लिए निगम के बजट में इस बार 104 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है। पिछले वर्ष के से यह राशि 4 करोड़ रुपए ज्यादा है।
इंदौर
रोड क्रॉस करने के लिए निगम शहर में 10 स्थानों पर बनाएगां एफओबी
- 03 May 2023