इंदौर। बड़ा गणपति चौराहे से कृष्ण्पुरा पुल तक स्मार्ट सिटी द्वारा रोड चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। रोड निर्माण में बाधक धार्मिक स्थलों को भी शिफ्ट किया जा रहा है। रोड चौड़ीकरण के लिए बड़ा गणपति मंदिर द्वारा भी जमीन दी गई है। नगर निगम की टीम ने मंदिर के मौजूदा गेट को हटाने का काम गुरुवार से शुरू कर दिया गया है।
गौरतलब है कि मंदिर प्रबंधन द्वारा वर्ष 1999 में इस गेट का निर्माण किया गया। यहां पर 20 फीट लंबा व 18 फीट चौड़ा गेट है। इस गेट पर तीन शिखर बने हुए है। स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा मंदिर के पुराने गेट को पीछे की ओर शिफ्ट कर दिया गया है। अब गेट के मौजूदा स्ट्रक्चर को गुरुवार सुबह से तोड़ने का काम शुरू किया गया। मंदिर के संचालक पंडित धनेश्वर दाधीच के मुताबिक, शहर के विकास के लिए जरूरी था इस वजह से हमने मंदिर की जमीन रोड निर्माण के लिए दी है। मंदिर के गेट पर तीन शिखर पौराणिक व वास्तु के आधार बनाए गए थे। यह गणेश प्रतिमा के ऊपर बने शिखर से जुड़े हुए है। अब नया भव्य गेट तैयार होगा।
कई धार्मिक स्थल किए जाएंगे शिफ्ट
गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी द्वारा बनाई जा रही इस सड़क में रोड में बाधक आठ से ज्यादा धार्मिंक स्थलों को शिफ्ट किया जाना है। इस संबंध में निगम के अफसरों की धर्मिंक स्थल के संचालकों के साथ चर्चा भी चल रही है। स्मार्ट सिटी कपंनी द्वारा इस रोड के निर्माण कार्य 180 दिन में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। जिसमें से अब 63 दिन बाकी है। अभी सड़क का 40 फीसद हिस्सा ही तैयार हुआ है और 80 फीसद हिस्से में पाइप लाइन डालने का कार्य पूर्ण हुआ है। स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा खजूरी बाजार से राजवाड़ा के बीच 250 मीटर हिस्से में पाइप लाइन डालने का कार्य 20 दिन में पूरा किया जाएगा। सड़क निर्माण के साथ यहां पर अंडर ग्राउंड केबल डालने के लिए 20 अप्रैल तक प्री कास्ट स्ट्रक्चर आएगा। इसे रोड किनारे की जगह जगह पर शिफ्ट किया जाएगा।
इंदौर
रोड चौड़ीकरण के लिए बड़ा गणपति मंदिर का विशाल गेट हटाने का काम शुरू
- 15 Apr 2022