Highlights

इंदौर

रोड पर गिरा 20 फीट ऊंचा पेड़

  • 28 Jul 2021

इंदौर। बीआरटीएस कारिडोर से नवरतनबाग की ओर जाने वाली सड़क पर मंगलवार पीपल का लगभग 20 फीट ऊंचा पेड़ जड़ से उखड़कर गिर गया। हालांकि, जिस वक्त पेड़ गिरा, तब आसपास कोई नहीं था, इसलिए कोई नागरिक या वाहन आदि हताहत नहीं हुआ।
नगर निगम के उद्यान अधिकारी चेतन पाटिल ने बताया कि घटना दोपहर 3.30 बजे की है। दुकानदारों ने पेड़ के आसपास सीमेंटीकरण कर दिया था, जिससे जड़ों तक पानी नहीं जा पाता। इससे जड़ें कमजोर हो गईं और पेड़ गिर गया। पेड़ का तना उखड़कर बिजली के तारों पर टिक गया, जिससे कोई दुर्घटना नहीं हुई। सूचना मिलने पर उद्यान विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गिरे पेड़ को हटाकर रास्ता चालू करवाया।
जानकार बताते हैं कि शहर में गिरने वाले ज्यादातर पेड़ों के मामले में एक बात मिलती-जुलती है कि उनके आसपास या तो सीमेंटीकरण कर दिया जाता है, या पेवर ब्लाक लगा दिए जाते हैं। इससे पेड़ भीतर ही भीतर कमजोर होकर गिर जाते हैं। इस संबंध में निगम के उद्यान अधिकारी ने बताया कि नियमानुसार किसी पेड़ के तने से 50 सेंटीमीटर गोलाई में चारों तरफ न तो सीमेंटीकरण करना चाहिए, न ही पेवर ब्लाक लगाना चाहिए। इससे पेड़ की जड़ों तक पानी पहुंचता रहेगा और वे अपनी उम्र पूरी कर सकेंगे। वीआइपी रोड, सत्य सांई चौराह से बाम्बे अस्पताल के बीच, बीआरटीएस कारिडोर के रसोमा लेब जंक्शन के आसपास और भमोरी श्मशान में निगम ने पेड़ों के आसपास किए गए सीमेंटीकरण हटाकर गोल आकार में कच्चे हिस्से बनाए हैं। यह काम अन्य जगह भी किया जाएगा।