Highlights

इंदौर

रेडीमेड व्यवसायी के बेटे पर हमला करने वाले पकड़ाए

  • 10 Aug 2021

इंदौर। लसूडिय़ा थानांर्गत तलावली चांदा स्थित इंड्स सैटेलाइट (जंक्शन) में तीन बदमाशों ने रेडिमेड व्यवसायी प्रवीण जैन के बेटे कृष्णा पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी कार्तिक उर्फ कालू और कुणाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों पर अड़ीबाजी, जानलेवा हमले की धाराओं में केस दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार 16 वर्षीय कृष्णा ने पुलिस को बताया छोटा भाई अंकुर दोस्त के साथ जूस पीने गया था। एक कैफे पर पहले से बैठे अज्ञात युवक ने विवाद किया और अंकुर की पिटाई कर दी। वह खींचकर कैफे में ले जाने लगा लेकिन अंकुर को दोस्त ने रोक लिया। वर्जिश कर लौट रहे कृष्णा ने उसे देखा और मारपीट कर रहे युवक को समझाया। तभी दो बदमाश कैफे से चाकू लेकर आए और कृष्णा पर हमला कर दिया। प्रवीण जैन के मुताबिक कैफे पर निरंजनपुर बस्ती, खालसा चौक, तलावली चांदा और देवास नाका के बदमाशों का जमावड़ा रहता है। रहवासी भी उनसे परेशान है। फिलहाल पुलिस ने कालू और कुणाल को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपित की तलाश है।