बस चालक पर पुलिस ने की कार्रवाई
इंदौर। रेड लाइट का उल्लंघन करने वाले बस चालक को तीन हजार का जुमार्ना भरना पड़ा।
व्हाइट चर्च चौराहा पर यातायात प्रबंधन का कार्य कर रहे प्रधान आरक्षक जितेंद्र यादव को एक जिम्मेदार नागरिक द्वारा शिकायत की गई कि विश्वास ट्रेवल्स की बस द्वारा कृषि कॉलेज चौराहा पर रेड लाइट का उल्लंघन किया गया है जिस पर यादव ने बस को रोक कर वायरलेस द्वारा यातायात प्रबंधन कंट्रोल रूम को सूचित किया। सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी ने उक्त बस रोक पूर्व के लंबित ई-चालानों की जानकारी निकाली तो पाया कि उक्त बस द्वारा रेड लाइट का उल्लंघन किया गया है। कृषि कॉलेज सिग्नल पर रविवार को भी बस द्वारा रेड लाइट का उल्लंघन किया गया है । ई-चालान भी जनरेट हुआ हैं। बस पर तीन हजार का जुमार्ना कर समन शुल्क वसूला।
कार पर 11 हजार रुपए का जुमार्ना
उधर, यातायात प्रबंधन पुलिस ने 22 बार रेड लाइट का उलंघ्घन करने वाली कार एमपी 09. सीई 2868 के चालक से सभी ई-चालानों की समन शुल्क राशि 11,000 रुपये जमा करवाने के पश्चात वाहन को सुपुर्द किया। मधुमिलन, संयोगितागंज यातायात प्रबंधन बीट क्षेत्र के प्रभारी सूबेदार सुमित बिलोनिया ने नवलखा चौराहे पर अग्रसेन से संवाद नगर तरफ जाते हुए रेड लाइट उलंघ्घन करने पर इस कार को रोका था। वाहन चालक द्वारा गलती ना मानते हुए बहस की गई एवं कार्यवाही को गलत बताया गया। सूबेदार सुमित बिलोनिया द्वार यातायात थाना प्रबंधन केंद्र से उक्त कार के पूर्व में लंबित ई.चालानों की जानकारी ली गई तो पाया कि उक्त कार के पूर्व में भी रेड लाइट उल्लंघन के 22 ई-चालान है व ई-नोटिस की समन शुल्क राशि जमा नहीं की गयी है । वाहन चालक द्वारा समन शुल्क राशि नही भरने के कारण थाना यातायात परिसर में खड़ा कराया गया था।
इंदौर
रेड लाइट का किया उल्लंघन, तीन हजार का जुर्माना
- 07 Mar 2022