Highlights

होशंगाबाद

रेत के अवैध व्यापार में खून-खराबा, रेत कंपनी की टीम पर एक माह में चार बार हमले

  • 16 Nov 2021

होशंगाबाद। होशंगाबाद में पीले सोने के नाम से प्रचलित तवा और नर्मदा रेत को लेकर आए दिन विवाद, मारपीट और खून खराबा हो रहा है। हमलों को रोकने में पुलिस और प्रशासन रोकने में पूरी तरह स विफल है। जिससे अवैध रेत कारोबार से जुड़े लोगों की हौंसले बुलंद है। वे बिना किसी डर के बगैर रायल्टी के खदानों से उत्खनन और परिवहन कर रहे है। उन्हें रोकने और रायल्टी चेक करने पर ये लोग उल्टा कंपनी की टीम पर हमला कर रहे है। पुलिस और जिला प्रशासन की सख्ती न बरतने से आएं दिन अब खून खराबा हो रहा है। पिछले एक माह में रेत कंपनी की टीम पर 4 बार हमले हुए है। हर हमले में रेत कम्पनी में कर्मचारी घायल हुए और उनकी गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ हुई। ऐसे में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है।
15 नवम्बर सोमवार को होरियापीपर में क्र्यञ्जष्ट कंपनी 10-10 सदस्य टीम 3 गाडिय़ों से रेत खदान चेक करने गए। ट्रेक्टर ट्राली में रेत भर रहे मजदूर उन्हें देखकर भाग गए। वहीं कुछ देर बाद रेत का अवैध व्यापार करने वाले 7 लोगों ने डंडे, लाठियों और रॉड से हमला कर दिया। आरोपियों ने गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ कर कांच फोड़ दिए। हमले में 5 लोग घायल हुए। जिसमें एक के सिर में गहरी चोट आई। मामले में रामपुर थानेे में प्रदीप कीर, अभिषेक कीर, राजा कीर, नीलेश कीर चारों निवासी होरियापीपर, अक्कू कीर डोंगरवाड़ा, नीरेंद्र कीर, शिवराज कीर दोनों निवासी सोनतलाई के खिलाफ बलवा, मारपीट, तोडफ़ोड़ की धाराओं में केस दर्ज किया गया। थाना प्रभारी मानवेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया 7 लोगों पर नामजद स्नढ्ढक्र दर्ज की है। आरोपियों की तलाश जारी है।
पिछले महीने गुंडागर्दी का वीडियो हुआ था वायरल
अवैध रेत उत्खनन रोकने को लेकर पिछले महीने भी रेत कंपनी की फ्लाईंग स्क्वाड टीम पर तीन बार हमला हो चुका है। 22 अक्टूबर को इटारसी में ट्राली पकडऩे पर डंडे-लाठियों से हमला किया था। 25 अक्टूबर को रसूलिया में पेट्रोल पंप के सामने और रायल्टी आफिस पर हमला हुआ था। रायल्टी आफिस में तोडफ़ोड़ और गुंडागर्दी करने का वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें कोतवाली थाने में 8 लोगों पर बलवा, तोडफ़ोड़, मारपीट, अड़ीबाजी का केस दर्ज हुआ था। आरोपियों में बजरंग दल के नेता नितिन मेशकर पर भी एफआईआर हुई थी।