Highlights

उत्तर-प्रदेश

रोते-चिल्लाते अस्पताल पहुंचा युवक बोला- 'भैया, बचा लो... मैंने जहर खा लिया है',

  • 29 Jan 2024

संभल. यूपी के संभल में घरेलू विवाद के चलते एक युवक ने गुस्से में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया. लेकिन जब जहरीले पदार्थ ने शरीर में असर शुरू किया तो युवक डर गया. वह अपनी जान बचाने के लिए दौड़ता और चिल्लाता हुआ जिला अस्पताल पहुंच गया. उसने डॉक्टरों से कहा- भैया, जल्दी बचा लो मुझे. मैंने जहर खा लिया है. हालांकि, इलाज के बाद उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. 
दरअसल, कैला देवी थाना इलाके के रायपुर गांव के निवासी 24 वर्षीय सतेंद्र ने रविवार दोपहर को घर में विवाद के कारण गुस्से में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया. जहरीला पदार्थ खाने के कुछ देर बाद सतेंद्र के शरीर में उसका असर शुरू हुआ. ऐसे में सतेंद्र अपनी जान बचाने के लिए आनन-फानन में बीच सड़क दौड़ते और चिल्लाते हुए संभल जिला अस्पताल की इमरजेंसी जा पहुंचा.
वहां सतेंद्र ने रोते-चिल्लाते हुए कहा कि मुझे बचा लो मैंने जहर खा लिया है. जल्दी बचा लो भैया. जिसके बाद फ़ौरन अस्पताल कर्मचारियों ने उसका उपचार शुरू किया और जहर को निकालने के लिए दवाईयां देनी शुरू कीं. इसी बीच सतेंद्र के द्वारा जहरीला पदार्थ खाने की जानकारी मिलने पर कैला देवी थाना पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंच गई और उसके परिजनों से घटना की जानकारी ली. 
साभार आज तक