इंदौर। हीरा नगर इलाके में शनिवार देर रात 3 बजे मामूली विवाद के बाद तीन लड़कों ने युवक के घर के बाहर गोलियां चलाई। पुलिस के अनुसार फरियादी रौनक पिता मनीष उपाध्याय निवासी सुखलिया की शिकायत पर संस्कार वैष्णव, पीयूष यादव व उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों के बीच में एक ऐप को लेकर विवाद हुआ था। यह विवाद इतना बढ़ा कि संस्कार अपने साथियों को लेकर रौनक के घर पहुंचा और वहां हवाई फायर कर डाले। हवाई फायर की वजह से इलाके में दहशत फैल गई थी। फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्केत से दूर हैं।
थाना प्रभारी अभय नीमा के अनुसार घटना देर रात 3 बजे की है और फरियादी का कहना है कि एक हवाई फायर हुआ है। सीसीटीवी फुटेज धुंधले है और फायर करने वाले बुलेट का कोई भी उठा कर ले गए। इसलिए अभी कोई ठोस सबूत पुलिस के पास नहीं है। लेकिन फिर भी सीसीटीवी फुटेज में कुछ हलचल दिखाई दे रही है।जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। फरियादी के कहने पर 25 आम्र्स एक्ट के तहत सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर दिया गया है।
इंदौर
रात तीन बजे किया हवाई फायर, बुलेट का खोल उठा फरार हो गए बदमाश
- 30 Jun 2021