इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इन्दौर में पहली महिला बस ड्राईवर रितु नर्वले महिलाओ के लिए प्रेरणा भी बनी,और साबित कर दिया कि आत्मविश्वास, मेहनत,लगन और कुछ करने की इच्छाशक्ति हो तो कोई भी कार्य असंभव नही है।
इंदौर के साथ साथ पूरे प्रदेश को गर्वित करनेवाली पहली महिला बस ड्राईवर रितु नर्वले सुबह तीन से पांच बजे तक बीआरटीएस में एक महिने तक बस चलाने की ट्रेनिंग लेती रही,और आज एक एक्सपर्ट ड्राईवर बन चुकी है जानकारी के अनुसार बीआरटीएस की शुरुआत कुछ वर्ष पहले की थी जिसकी कंडेक्टर तो महिला होती थी लेकिन ड्राईवर पुरुष ही होता था।आज पिंक बस में महिला ड्राईवर भी स्टीयरिंग सम्भाल चुकी है और अब पूरे जोश के साथ फर्राटे से पूरे शहर में बस चला रही है,बीआरटीएस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से पिंक बस का संचालन हुआ था जो अब महिला ड्राईवर के होने से पूरी तरह सुरक्षित है, रितु नर्वले ने कुशल ड्राईवर बनकर इन्दौर को गर्वित किया है और ये बहुत गर्व की बात है की शहर में ऐसी बेटियाँ है जो अपनी हिम्मत लगन और मेहनत से एक मुकाम पर पहुँच सकती है।
इंदौर
रितु नर्वले बनी प्रदेश की पहली महिला एक्सपर्ट बस ड्राईवर, इन्दौर के लिए गर्व की बात,महिलाओ के लिए प्रेरणा
- 04 Sep 2021