जबलपुर। दबंग रेत माफिया पुलिस की घेराबंदी तोड़कर जेसीबी मशीन ले भागे। पुलिस आरक्षक के साथ मारपीट का प्रयास किया। घटना ग्राम कुकरई जगमोहन के बगीचा हिरन नदी घाट की है। गोसलपुर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
गोसलपुर थाना प्रभारी परिवीक्षाधीन आइपीएस शशांक ने बताया कि हिरन नदी घाट में जेसीबी से रेत के अवैध उत्खनन की सूचना मिली थी। मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी गई। जहां जेसीबी से ट्रैक्टर ट्राली में रेत भरी जा रही थी। पुलिस को देखकर चालक जेसीबी लेकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे घेराबंदी कर कुकरई घाट मोड़ में पकड़ा गया। जेसीबी की सुरक्षा के लिए आरक्षक पूर्णचंद अल्डक को तैनात किया गया। जिस ट्रैक्टर ट्राली में रेत भरी जा रही थी उसके चालक छोटू उर्फ विजय सिंह परिहार निवासी कुकरई को पकड़ा गया।
जेसीबी ले गए तब मिल पाई सूचना
थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ देर बाद सूचना मिली कि जेसीबी की सुरक्षा में लगाए गए आरक्षक पूर्णचंद के साथ गोलू सिंह, राजेंद्र पटेल एवं विकास परिहार विवाद कर रहे हैं। वे बल सहित मौके पर पहुंचे तो आरक्षक ने बताया कि तीनों रेत माफिया उसके कब्जे से जेसीबी लेकर भाग गए। उसने फोन पर सूचना देने का प्रयास किया परंतु उसके साथ धक्का मुक्की कर मोबाइल पर बात नहीं करने दिया गया। इसी दौरान ट्रैक्टर चालक छोटू भी मौका पाकर भाग गया। वह ट्रैक्टर ले गया, परंतु रेत से लोड ट्राली छोड़ दी।
इन पर एफआइआर
थाना प्रभारी ने बताया कि चार आरोपितों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा समेत अन्य धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज की गई है। आरोपित गोलू सिंह निवासी चिन्नौटा, विकास सिंह परिहार निवासी कुकरई, राजेंद्र पटेल निवासी मल्हना तथा विजय उर्फ छोटू निवासी ग्राम कुकरई की तलाश की जा रही है।
जबलपुर
रेत माफिया पुलिस के कब्जे से छुड़ा ले भागे ट्रैक्टर व जेसीबी
- 11 Jun 2022