ट्रैक्टर रोकने के दौरान 2 बार पहिए के नीचे-नीचे आते बची
बैतूल। वन विभाग सारणी की एक महिला बीट गार्ड देर रात रेत माफिया से भिड़ गई। इस दौरान उसे ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की गई। रेत माफिया ने उसे दबोचने के बीच भागने का प्रयास भी किया, लेकिन बीट गार्ड ने उसे छोड़ा नहीं। मौका पाकर ड्राइवर ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर भाग निकला। यह साहसी बीट गार्ड है ललिता धुर्वे। वहीं, मामले में ललिता का कहना है कि उसे यही काम करना है।
वन विभाग सारणी रेंज के रेंजर अमित साहू ने बताया कि वन विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि वन क्षेत्र से रेत का अवैध खनन कर ट्रैक्टर ट्रॉली से रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है। इस सूचना पर नाके पर तैनात बीट गार्ड ललिता धुर्वे, वनरक्षक रामदास धुर्वे, वनरक्षक मदन दातिर समेत अन्य वनकर्मी नाके के पास छिपकर बैठ गए थे। सुबह करीब 5 बजे अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली नाके के पास पहुंची।
ट्रैक्टर को देख पकडऩे दौड़ी ललिता
रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली नाके पर पहुंची, मोर्चा संभाले बैठी ललिता सीधे ट्रैक्टर की ओर दौड़ पड़ी। बीट गार्ड ललिता को अपनी ओर आते देख ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर पीछे लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन ललिता दौड़ लगाते हुए ट्रैक्टर को रोकने के लिए दोनों पहिए के बीच में जाकर खड़ी हो गई।
जान जोखिम में डालकर रोका ट्रैक्टर
ललिता ट्रैक्टर के दोनों पहियों के बीच खड़े होकर ट्रैक्टर में चढऩे की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर ने ट्रैक्टर बैक कर भागने की कोशिश की। भागने के चक्कर में आगे-पीछे हो रहे ट्रैक्टर के पहिए में दो बार ललिता आते-आते बची। ललिता के जज्बे को देख ड्राइवर ट्रॉली छोड़कर भाग निकला। वन विभाग ने ट्रॉली को जब्त कर लिया है।
पुलिस में शिकायत की तैयारी
वन विभाग सारणी रेंज के रेंजर अमित साहू ने बताया कि ट्रैक्टर दुर्गेश मालवीय निवासी घोड़ाडोंगरी और चालक नंदकिशोर सलाम बंदीढाना बांसपुर के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत वन अपराध प्रकरण क्रमंाक 737/13 पंजीबद्ध किया गया है। साथ ही शासकीय कार्य में बाधा डालने एवं वन रक्षक को कुचलकर मारने के प्रयास करने के मामले में पुलिस चौकी घोड़ाडोंगरी में शिकायत दर्ज कराई गई है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराई गई है।
बैतूल
रेत माफिया से भिड़ी महिला बीट गार्ड
- 02 Jun 2022