Highlights

उत्तर-प्रदेश

रात में शिकार की तलाश में कमरे में घुस आया 8 फीट का मगरमच्छ

  • 31 Oct 2022

इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा में रात के समय एक घर में लोग सो रहे थे, उसी दौरान कमरे में 8 फीट का मगरमच्छ घुस आया. घर के लोगों ने जब मगरमच्छ को देखा तो हड़कंप मच गया. लोग जान बचाकर इधर-उधर भागे. गांव के लोगों को पता चला तो मौके पर भीड़ जुट गई. सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने रात में मगरमच्छ को कमरे में बंद करवा दिया. इसके बाद सुबह होने पर रेस्क्यू किया गया.
जानकारी के अनुसार, इटावा के बैदपुरा क्षेत्र स्थित महिला सेंट्रल जेल के सामने जैतिया गांव के हरनाम सिंह के घर में रात के समय 10 बजे कमरे में 8 फीट लंबा मगरमच्छ घुस आया. परिवार के लोगों ने देखा तो सभी जान बचाकर भागे. सभी लोग पड़ोसी के घर चले गए.
साभार आज तक