Highlights

इंदौर

रात में सख्ती, दिन में बिना मास्क घूम रहे लोग

  • 27 Dec 2021

नाईट कफ्र्यू के चलते आधी रात तक चौराहों पर दिख रही पुलिस
इंदौर। कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर शहर में नाईट कफ्र्यू लगाया है जिसके दौरान चौराहों पर भारी पुलिस तैनात कर दी गई है जो बिना मास्क के साथ-साथ वाहनों को भी चेक कर रही है। हालाकि बिना मास्क घूमने वालों पर सख्ती से रात में कार्रवाई की जा रही है लेकिन दिन के समय किसी प्रकार का खौफ कोरोना को लेकर नहीं दिख रहा है। अधिकांश लोग बिना मास्क के ही बाजारों में घूम रहे हैं। वहीं कुछ ही हैं जो सिर्फ कार्रवाई से बचने के लिए मास्क लगाकर घूम रहे हैं।
23 दिसंबर से रात 11 से सुबह 5 तक बजे तक नाइट कफ्र्यू है। कोरोना की तीसरी लहर से सभी को सावधान करते हुए पुलिस-प्रशासन के अधिकारी शुक्रवार रात 1 बजे तक सड़कों पर नजर आए। परिवार के साथ आने-जाने वालों को समझाइश देकर रवाना किया। बिना वजह घूमने वालों को दंड भी दिया। हालाकि दिन के समय बिना मास्क के ही लोगों को वाहन चलाते तथा पैदल घूमते देखा जा रहा है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो दूर नहीं वह दिन जब तीसरी लहर से भी हम लड़ते दिखाई देंगें।
अकारण परेशान नहीं करने के निर्देश
प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस व जिला प्रशासन के द्वारा रात में बिना काम से घूमने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गई। पुलिस कमिश्नर ने निर्देश दिए थे कि इस नाइट कफ्र्यू में किसी ऐसे व्यक्ति या आने-जाने वालों को दिक्कत न हो, इसलिए यह देखा जाए कि व्यक्ति अपने परिवार के साथ जा रहा हो या उसे किसी आवश्यक कार्य से जाना हो, तो उसे अकारण परेशान न किया जाए।