Highlights

इंदौर

रात में हुई झमाझम बारिश , कई कॉलोनियां जलमग्न, घरों में घुसा पानी; सड़कों पर गाडिय़ां बंद हो गईं

  • 02 Sep 2021

इंदौर। शहर में बुधवार देर रात तेज बारिश हुई है। करीब दो घंटे की बारिश में कई निचली बस्तियों में पानी भर गया। पश्चिम क्षेत्र के हरसिद्धि, मोती तबेला, बड़वाली चौकी क्षेत्र में घरों में पानी घुस गया। इस दौरान यहां लोगों की फजीहत हो गई। ऐसे ही डीआईजी ऑफिस परिसर और बीआरटीएस भी लबालब हो गया। सड़कों पर पानी भरने से कई वाहन फंस गए। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार तेज बारिश का जिले में अलग-अलग असर रहा। पश्चिम क्षेत्र के एयरपोर्ट वाले इलाके में 4 इंच बारिश दर्ज की गई, जबकि पूर्वी क्षेत्र में ढाई इंच से ज्यादा बारिश हुई। इंदौर में 5 सितंबर तक तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
बुधवार दोपहर शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई थी और फिर धूप निकल आई थी, लेकिन रात 10 बजे मौसम का मिजाज बदला। तेज बारिश शुरू हो गई। दो घंटे में इतना पानी भर गया कि लोगों की गाडिय़ों में पानी घुस गया। बीआरटीएस पर सत्य सांई चौराहा से लेकर एलआईजी चौराहा तक अधिकांश जगहों पर घुटनों तक पानी भर गया।
तेज बारिश की वजह से हुकुमचंद घंटाघर, गांधी प्रतिमा, चंदन नगर, ग्रीन पार्क कॉलोनी, नेहरू नगर रोड नं. 9, मालला मिल-पाटनीपुरा रोड, भमोरी, फिरोज गांधी नगर, संजय नगर में भी काफी पानी भर गया। बाद में बारिश की रफ्तार कम हुई, लेकिन पूरी तरह से बंद नहीं हुई। पश्चिम क्षेत्र के हातोद, एयरपोर्ट सहित आसपास के क्षेत्रों में काफी तेज बारिश रही, जिससे दो घंटे में ही 4 इंच से ज्यादा बारिश हुई। पूर्वी क्षेत्र में ढाई इंच बारिश हुई। कई क्षेत्रों में पानी भर गया।
नगर निगम के कंट्रोल रूम से कोई जवाब नहीं
तेज बारिश के कारण कई इलाकों में घरों के अंदर तक पानी भर गया। नगर निगम कंट्रोल रूम को कई घंटों तक फोन लगाने के बावजूद भी कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद बड़वाली चौकी के लोगों ने इस बात का भी विरोध किया कि निगम ने शहर के कई नालों को बंद कर दिया है, जिसके कारण जलभराव की स्थिति हो रही है।
वैसे जिले में अब तक 482.9 मिलीमीटर (19 इंच से अधिक) औसत वर्षा हो चुकी है। जबकि पिछले साल इस दौरान तक 37 इंच से अधिक औसत बारिश हुई थी। इसी तरह सांवेर में 3.8 मिलीमीटर और देपालपुर में 2.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। अनुमान है कि रात को दो घंटे में ढाई इंच से अधिक बारिश हुई है।
आगे यह रहेगी स्थिति
मौसम वैज्ञानिक डॉ. एचलएल खापडय़ा ने बताया कि गुजरात तट पर ट्रफ जोन बनने से इंदौर सहित आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश हुई। बड़वानी, खंडवा, खरगोन में भी पानी गिरा, लेकिन इंदौर की अपेक्षाकृत कम रही। अभी 5 सितंबर तक रोज तेज बारिश होने के आसार हैं। वैसे अब तक 787 मिमी बारिश (31 इंच) बारिश हो चुकी है। वैसे सालों बाद ऐसी स्थिति बनी है कि सितंबर माह के पहले दिन इतनी मूसलधार बारिश हुई है।