Highlights

इंदौर

रातभर चलता रहा रूक-रूककर बारिश का दौर

  • 21 Jul 2021

उमस से मिली राहत, मौसम में घुली ठंडक
इंदौर। मंगलवार की रात शुरू हुआ बारिश का दौर रूक-रूककर रातभर चलता रहा। इस बारिश से जहां उमस से राहत मिली है, वहीं मौसम में ठंडक घुल गई है। लोगों को भारी बारिश का इंतजार है लेकिन अब भी सिस्टम नहीं बन पाने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पिछले कुछ दिनों से हल्की बारिश होती है लेकिन इतनी भी नहीं कि उमस से निजात मिले लेकिन सोमवार और मंगलवार को रात में हुई बारिश के कारण उमस से जरुर राहत मिली है। मानसूनी बारिश में अभी भी शहरवासियों को झमाझम का इंतजार है। सोमवार रात से लेकर मंगलवार सुबह तक आधा इंच से अधिक बारिश हो गई जिससे उमसभरी गर्मी से राहत मिली। वहीं मंगलवार की रात भी शहर में अलग-अलग हिस्सां में बारिश होती रही। मौसम विभाग ने पहले ही कहा है कि दो से तीन दिनों के बाद ही तेज बारिश शहर में होगी। लगातार हल्की बारिश से तापमान में अब ठंडक घुल गई है।मौसम विभाग का अनुमान है कि बंगाल की खाड़ी में अभी दो तीन दिन तक सिस्टम नहीं बनेगा लेकिन इसके बाद बारिश जरुर होगी। अब तक 6 इंच बारिश हो चुकी है जबकि पूरे जुलाई माह में 10 से 12 इंच बाारिश हो जाती है जो पहली की अपेक्षा काफी कम है।