Highlights

इंदौर

रातभर शहर में रही पुलिस की सख्ती, रात 10 बजे से ही शुरू हुई जांच, घूमने वालों को घर भेजा

  • 01 Jan 2022

इंदौर। इस बार नया साल लोगों ने अपने घर पर ही मनाया।जो लोग सड़कों पर घूमते मिले उनके खिलाफ कफ्र्यू उल्लंघन और शराब पीकर बाइक चलाने या फिजूल में घूमने वालों के खिलाफ सख्ती कार्रवाई की गई।
विजयनगर, पलासिया, एमजी रोड, छत्रीपुरा, तुकोगंज, छोटी ग्वालटोली, मल्लहारगंज, एरोड्रम सहति शहर के सभी थानों की पुलिस ने 10 बजे से ही होटल, पब, रेस्टोरेंट बंद कराना शुरू कर दिए थे।हालाकि इसको लेकर पुलिस ने पहले ही निर्देश दे दिए थे। कोरोना संक्रमण के कारण पुलिस ने रात 11 बजे से लाकडाउन घोषित किया है। बीते एक हफ्ते से पुलिस लगातार चौराहों व सड़कों पर खड़े होकर सख्ती से लाकडाउन का पालन कराती रही। ड्रोन कैमरों से लेकर वीडियो ग्राफी भी की गई। शुक्रवार की रात नए साल की शुरुआत के पहले ही पुलिस ने पाइंटों पर शाम से ही चेकिंग शुरु हो कर दी थी।छप्पन दुकान, सराफा जैसे स्थानों को भी समय से पहले ही बंद करा दिया गया।
साथ ही अनाउंस कर पहले ही नाइट कफ्र्यू के बारे में चेतावनी दे दी। ट्रैफिक पुलिस और थानों पर भी पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने भी सभी पुलिसकर्मियों को सख्ती से नियमों का पालन कराने के निर्देश दिए थे।अधिकारियों को वायरलेस पर भी सूचना देते हुए उन्होंने सभी को अपने क्षेत्र की जिम्मेदारी दी और कहा कि इस दौरान यदि सख्ती में कमी पाइ जाती है तो ड्यूटी अफसर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने माल, पब और रेस्टोरेंट संचालकों को भी रात 11 बजे तक बंद करने की हिदायत दी। साथ ही शहर के बाहर स्थित ढाबों व अन्य होटलों पर भी ध्यान देते हुए सूचित किया कि वे भी नियमो का पालन करें।इसको लेकर रात में पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करती रही।