Highlights

इंदौर

रानीपुरा पत्ती बाजार में स्ट्रीट लाइट की कमी के चलते चोरों के हौसले बुलंद...

  • 08 Feb 2022

चोरियों से परेशान है रानीपुरा क्षेत्र के व्यापारी  क्योकि अंधेरा रहने से नहीं आते है पकड़ में चोर !
DGR@यशवंत पंवार
इंदौर। रानीपुरा पत्ती बाजार क्षेत्र में लाइट की कमी के चलते चोरों के हौसले बुलंद है। व्यापारियों को व्यापार करना हो रहा है मुश्किल ।कई बार शिकायत करने के बाद भी शासन प्रशासन नहीं दे रहा है ध्यान ..!
शहर में चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस विभाग अक्सर सीसीटीवी कैमरे फुटेज की मदद लेती है वही फुटपाथ या निगरानी के लिए रहवासियों और व्यापारियों सीसीटी कैमरे लगाने लगाते हैं लेकिन वारदात करने वाले नए-नए तरीके ढूंढ ही लेते हैं जिससे परेशानियां बढ़ जाती है ऐसा ही कुछ मामला वार्ड क्रमांक 60 के रानीपुरा बाजार की गली नंबर 2 और 3 में देखने में आया है शहर के मध्य हिस्सा होने के कारण  रानीपुरा के क्षेत्रों में अधिकतम होलसेल व्यापारी अपना कारोबार करते हैं तंग गलियों में सैकड़ों छोटी-छोटी दुकान में मौजूद है इसलिए इन गलियों में छोटी-मोटी चोरियां होना आम हो चुकी है व्यापारियों द्वारा बताया गया है कि कुछ समय पहले ही यहां के व्यापारियों की निगरानी करते हुए जवाहर मार्ग पर रोक कर लाखों रुपए की लूट भी हो चुकी है वहीं भारी असामाजिक तत्व क्षेत्रों में खड़े आज दिन खड़े रहते हैं जिससे व्यापारियों में काफी दहशत भी रहती है व्यापारियों द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही है कि रानीपुरा पत्ती बाजार गलियों में स्ट्रीट लाइट की  कमी है और अंधेरे के कारण सीसीटीवी कैमरे में चोरी करने वाले किसी पहचान नहीं हो पाती है कई बार व्यापारियों ने अपनी दुकानों के आगे रोशनी करने के लिए बल्ब भी लगाए लेकिन चोरों द्वारा चोरी को अंजाम देने के लिए चोर पहले उन लाइट को निकाल लेते हैं इस वजह से चोरी की घटनाओं आसानी से अंजाम दे देते हैं पिछले कुछ समय से  व्यापारी के साथ लूटपाट और चोरी जैसी बड़ी वारदातें होने की संभावना ज्यादा हो रही है व्यापारियों द्वारा बताया गया कि स्ट्रीट लाइट की कमी के कारण शाम होते ही गलियों में अंधेरा बरसने लगता है सन्नाटा का फायदा उठाते हुए चोर यहां से चोरी कर रफू  चक्कर हो जाते हैं व्यापारियों द्वारा शासन प्रशासन से मांग की गई है कि बरसों पुराने रानीपुरा पत्ती बाजार मैं स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाए वहीं रात्रि गश्त भी पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार बढ़ाई जाए ताकि बेखौफ चोरी करने वाले चोरों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो सके और व्यापारी अपना व्यापार शांतिपूर्वक कर सकें।