Highlights

इंदौर

रैन बसेरों के बाहर बैठते हैं भीतर नहीं जाते

  • 05 Feb 2022

इंदौर। फिल्म कालोनी के पास सरकारी रैन बसेरे का संचालन किया जाता हैं। भिक्षुक व बेसहारा लोगों को ठहरने, सोने, खाने-पीने की सारी व्यवस्थाएं सरकार ने कर रखी है फिर भी भिक्षुक बाहर बैठे देखे जा सकते हैं। रात को भी भिक्षुक फुटपाथों पर डटे रहते हैं लेकिन  रैन बसेरों की सुविधा का लाभ नहीं लेते है। शास्त्री ओवर ब्रिज से हटाए गए भिक्षुक रात के साथ दिन में भी फुटपाथ पर नजर आने आते हैं। सरकार ने भिक्षुकों के लिए सारी व्यवस्थाएं कर रखी है जिनका वे लाभ लेना नहीं चाहते है। सड़कों पर मंदिरों दरगाहों पर बैठने वाले भिखारी दिनभर में हजार से पंद्रह सौ रूपए तक भीख में इक_ा कर लेते हैं इसलिए रैन बसेरों में बसेरा करने में उनकी रूचि नहीं रहती है। शनिदेव के नाम पर आज इंदौर में कम से कम ढाई तीन हजार भिखारी भीख मांगते तेल इक_ा कर बेचते नजर आएंगे।