Highlights

इंदौर

रेप और लूट कर फरार बदमाश इंदौर में धराया, लूट की कार से फरारी काटने आया था

  • 04 Sep 2021

इंदौर। भोपाल में लूट के मामले में फरार एक बदमाश को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। उससे एक कार जब्त की है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह दुष्कर्म मामले में भी फरार था।
क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भोपाल से एक व्यक्ति कार लूटकर आया है, जो अभी भवरकुआ इलाके में खड़ा है। इस पर एक टीम ने घेराबंदी कर युवक को दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम रोशन पिता शंकरलाल खटनकर (21) निवासी दुर्गा कॉलोनी, कुशवाह नगर बाणगंगा बताया। उसके पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार जब्त की गई। उसके खिलाफ भोपाल के मिसरोद थाने में लूट का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी रोशन के खिलाफ भोपाल के थाना पिपलानी में दुष्कर्म का मामला भी दर्ज है, जिसमें वह फरार था। उसे आगे की कार्रवाई के लिए भोपाल पुलिस को सौंप दिया गया है।
10 हजार का इनामी आरोपी भी गिरफ्त में
क्राइम ब्रांच की टीम ने चिटफण्ड कंपनी के नाम से धोखाधड़ी कर फरार दस हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।  एएसपी क्राइम ब्रांच ने बताया कि पलासिया में धोखाधड़ी के मामले में फरार आरोपी अमित पिता नंदन रत्नागर निवासी एमआईजी तालुजा विहार, देवास प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था। क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर उसे देवास से घेराबंदी कर गिरफ्त में ले लिया। आरोपी के विरुद्ध चिटफंड कंपनी के नाम से धोखाधड़ी करने के लिए पलासिया थाने में अपराध पंजीबद्ध है।