Highlights

धार

रेप के आरोपी विधायक की तलाश, खोज रही 4 थानों की पुलिस, शिवराज की दो टूक

  • 23 Nov 2022

धार। मध्यप्रदेश के गंधवानी से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री उमंग सिंघार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। विधायक पर उनकी पत्नी न रेप की एफआईआर कराई है। फरार चल रहे विधायक को चार थानों की पुलिस तलाश रही है। इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी स्पष्ट कर दिया है कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा।
सीएम शिवराज ने भोपाल में कहा- मैं किसी व्यक्ति विशेष की बात नहीं करता। कानून अपना काम करता है। न हम किसी को बचाएंगे, न हम किसी को फंसाएंगे, लेकिन अगर शिकायत की है तो उसकी जांच करके आवश्यक कार्रवाई करना, ये पुलिस की ड्यूटी है।
सरकार ऐसे मामलों में हस्तक्षेप नहीं करती
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कोई कह रहा था कि ये सब भाजपा कर रही है। मुझे ये सुनकर आश्चर्य हुआ, ऐसी बातें ऐसे मामले में कैसे की जा सकती हैं। अगर कोई पीडि़ता है और कोई बात कह रही है तो सुनना और जांच करना पुलिस की ड्यूटी है। जरूरी हो तो कार्रवाई करना भी पुलिस की ड्यूटी है। क्या हम नेता हैं तो हमारे खिलाफ कुछ नहीं कर सकते, ऐसा होना चाहिए। मैंने पहले ही कहा है ऐसे मामले में सरकार हस्तक्षेप नहीं करती। कानून अपना काम करता है।
विधायक की तलाश में चार थानों की टीम गठित
रेप का केस दर्ज होने के बाद से ही विधायक उमंग को पुलिस तलाश कर रही है। मंगलवार को सीएसपी देवेंद्र सिंह धुर्वे के नेतृत्व में चार थानों की पुलिस की एक संयुक्त टीम बनाई गई है। यह टीम फरार आरोपी विधायक की तलाश में जुट गई है। टीम में कोतवाली पुलिस, नौगांव थाना, तिरला और साइबर क्राइम ब्रांच शामिल है। टीम विधायक के गंधवानी और इंदौर समेत अन्य ठिकानों पर दबिश देने की तैयारी में है।
विधायक ने वीडियो जारी किया, लोकेशन हो रही ट्रेस
इधर, विधायक ने सोमवार को एक वीडियो जारी करके अपना पक्ष रखने की कोशिश की थी। साइबर पुलिस की टीम लोकेशन ट्रेन करने में जुटी है। पुलिस सूत्रों की मानें तो हाईप्रोफाइल मामला होने से सरकार की निगरानी में ही कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा रहा है। साथ ही प्रकरण से संबंधित हर पॉइंट को लेकर चल रही जांच के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन भी लिया जा रहा है।
गिरफ्तारी के लिए एसपी ने गृह मंत्रालय को भेजा लेटर
नौगांव पुलिस ने इस मामले में विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। विधायक की गिरफ्तारी को लेकर नौगांव पुलिस ने इस बात की सूचना के लिए धार एसपी के माध्यम से गृह मंत्रालय को भी एक पत्र भेजा है। मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान कराने को लेकर पीडि़ता को भी एक पत्र जारी किया गया है। रिपोर्ट के बाद अब विधायक की पत्नी को जल्द ही धार बुलाया जाएगा। यहां पर एकबार फिर बयान दर्ज होंगे।
जिला अध्यक्ष बोले- यह पति-पत्नी का मामला
धार की गंधवानी विधानसभा सीट से विधायक उमंग सिंघार के खिलाफ रेप समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज होने के बाद मंगलवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम ने विधायक के खिलाफ हुई कार्रवाई का विरोध किया है। अध्यक्ष गौतम के अनुसार पति-पत्नी के बीच का मामला होने के बावजूद प्रशासन को इतनी जल्दी कार्रवाई नहीं करना चाहिए थी। इसमें जांच किए बिना पक्षों के कथन लिए बगैर मामला दर्ज नहीं होना था। उमंग सिंघार पर दर्ज मामले को उन्होंने राजनीतिक षड्यंत्र बताते हुए कहा कि ये राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता को देखकर विरोधियों द्वारा कांग्रेस को कमजोर करने का प्रयास है।
पत्नी ने दर्ज कराया है रेप का केस
गंधवानी से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के खिलाफ जबलपुर की रहने वाली उनकी पत्नी और कांग्रेस नेत्री ने मानसिक रूप से प्रताडि़त करते हुए दुष्कर्म व अप्राकृतिक कृत्य करने का केस दर्ज कराया है। धार की नौगांव पुलिस ने 38 वर्षीय महिला के बयान के आधार पर विधायक के खिलाफ रविवार देर रात दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
महिला ने आवेदन में खुद को विधायक की पांचवीं पत्नी बताया है। धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने केस दर्ज होने की पुष्टि करते हुए कहा कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस क्कङ्खष्ठ ऑफिस के समीप विधायक के निवास पर पहुंची थी, लेकिन वे फरार हो गए। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम अन्य ठिकानों पर भेजी जाएगी।