Highlights

गुना

रेपिस्ट को 10 वर्ष कैद- दुष्कर्म के बाद लड़की ने कर ली थी आत्महत्या; सुसाइड नोट छोड़ा था

  • 01 May 2024

गुना। जिले के फतेहगढ़ इलाके में नाबालिग से रेप के आरोपी को कोर्ट ने सजा सुनाई है। आरोपी ने नाबालिग को घर में अकेली पा कर उससे रेप किया था। घटना के एक हफ्ते बाद नाबालिग ने सुसाइड कर लिया था। लड़की ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था। कोर्ट ने आरोपी को 10 वर्ष की सजा सुनाई है। मामले में फैसला सप्तम अपर सत्र न्यायाधीश लीला लोधी ने सुनाया। वहीं शासन की ओर से पैरवी ADPO ममता दीक्षित ने की।
मीडिया प्रभारी ADPO मयंक भारद्वाज ने बताया कि लड़की ने फतेहगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को बताया कि 29 जून 2020 को शाम करीब 7 बजे रविवार के दिन वह अपने घर पर अकेली थी। तभी गांव का आरोपी आया और उससे बोला कि मैं तुझे प्यार करता हूं, तू मुझसे शादी कर ले। तब लड़की ने मना कर दिया और कहा कि तुम पहले से ही शादीशुदा हो, वह नहीं कर सकती है। इसके बाद आरोपी ने जबरदस्ती उसके कपड़े उतारे और उसके साथ गलत काम किया। जब वह चिल्लाई तो उसका भाई आ गया। तब आरोपी ने उससे और उसके भाई से बोला कि यदि तुमने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई तो तुम दोनों को जान से मार दूंगा। इसके बाद आरोपी भाग गया। वह डर गई थी, इस कारण रिपोर्ट लगवाने नहीं गई थी तब इसके बाद वह अपने मम्मी पापा के साथ रिपोर्ट लिखवाने गई थी। दो दिन बाद लड़की ने अपने परिवार वालों के साथ थाने पर शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मिला दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना के एक हफ्ते बाद लड़की ने सुसाइड कर लिया। पुलिस ने जांच के बाद अदालत में चालान पेश किया। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए आरोपी को दोषी माना। कोर्ट ने आरोपी को दस वर्ष की सजा सुनाई। साथ ही आरोपी पर पांच हजार का जुर्माना भी लगाया।
लड़की ने कर लिया था सुसाइड
इस मामले में घटना के एक हफ्ते बाद लड़की ने सुसाइड कर लिया था। उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था। इसमें उसने लिखा था कि वह बदनामी की जिंदगी नहीं जी पायेगी उसके और उसके परिवार के सदस्यों के लिये अपमानजनक जीवन जीने से बेहतर होगा कि वह मर जाए। दोनों आरोपियों ने शराब पी रखी थी। उसमें यह भी लिखा था कि उसके साथ जो कुछ भी हुआ उसने उसके जीवन को बाधित और बर्बाद कर दिया और वह लड़कों को सजा देकर उनका जीवन बरबाद नहीं करना चाहती। उक्त सुसाईड नोट को मृत्यु पूर्व बयान माना गया था।