Highlights

होशंगाबाद

रुपए दुगुने करने के नाम पर 29 लाख की ठगी, दो गिरफ्त में

  • 29 Jun 2021

होशंगाबाद। भोपाल साइबर क्राइम पुलिस ने सोमवार दोपहर होशंगाबाद के गीता मैरिज लाज के पास तिवारी कॉलोनी में एक मकान में दबिश दी। शेयर बाजार में दुगुना पैसा करने का लालच देने वाले दो युवकों को दबोचा। उनसे एक कंप्यूटर भी जब्त किया गया है। कार्रवाई पिछले डेढ़ घंटे से चल रही है। मामले में बुदनी की एक युवती से भी टीम पूछताछ कर रही है।
मामला फर्जी वेबसाइट बनाकर शेयर बाजार में डीमेट अकाउंट के जरिए ठगी का है। गिरोह द्वारा 29 लाख रुपए की ठगी की जानकारी अभी तक सामने आई है। हालांकि, पुलिस फिलहाल स्थिति साफ नहीं कर रही है। यहां से पकड़े गए दो युवकों को पुलिस ने अपने साथ गाड़ी में बैठा रखा। करीब तीन घंटे क्राइम ब्रांच की टीम की कार्रवाई चली। क्राइम ब्रांच के एसआई अंकित नायक, ब्रज किशोर गर्ग ने बताया शेयर मार्केट में डीमेट खाता खुलवाने के नाम पर फोन कर रूपए की ठगी करते थे। दो लोगों को गिरफ्तार किया। गैंग की महिला से भी पूछताछ जारी है। एक खाते में 29 लाख रुपए की जानकारी मिली है। मामले में कार्रवाई जारी है। टीम में एसआई ब्रज किशोर गर्ग, एसआई अंकित नायक, महिला एसआई मोनिका गरवाल, प्रधान आरक्षक जावेद खान, आरक्षक शुभम निलोसे, सुमित कुमार शामिल रहे। ।
सात महीने पहले मकान लिया था किराये पर
जानकारी के मुताबिक सीहोर में पुलिस आरक्षक विजय भंवर का होशंगाबाद की तिवारी कॉलोनी में मकान है। विजय के भाई सुनील भंवर ने बताया 7 महीने पहले हमने मकान भोपाल निवासी देवेंद्र चौहान को दिया था, जो पत्नी के साथ रह रहा है। हमें देवेंद्र ने बुदनी की निजी कंपनी में जॉब करना बताया था। सोमवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई की। किरायेदार को क्राइम ब्रांच ने क्यों उठाया मुझे जानकारी में नहीं है।