बाड़मेर। बाड़मेर में जमीन बेचने से आए पैसे के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में एक बेटे ने पिता की जान ले ली। घटना बाड़मेर जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र के लंगेरा गांव की है। मृतक के रिश्तेदारों का कहना है कि बाप-बेटे की बीच हुई मारपीट में पिता की जान चली गई। मंगलवार रात को हुई इस हत्या को बाद में दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई है।
मृतक के भतीजे मदनलाल ने ग्रामीण थाने में केस दर्ज कराते हुए बताया कि उसके चाचा दल्लाराम ने कुछ समय पहले अपनी जमीन बेची थी। जमीन बेचने से आए रुपयों को लेकर उसके चाचा दल्लाराम और उनके बेटे राणाराम के बीच विवाद शुरू हो गया था। विवाद से तंग आकर चाचा ने बेटे को 5 लाख रुपए दिए। लेकिन, वह ज्यादा पैसों की मांग को लेकर ग्रह क्लेश और पिता के साथ मारपीट करने लगा। इससे परेशान होकर चाचा ने राणा को 2.5 लाख रुपए और दे दिए। लेकिन, वह फिर भी नहीं माना और वह लगातार पैसों की मांग करने लगा। चाचा दल्लाराम ने और रुपये देने से इनकार कर दिया तो उसने पिता के साथ मारपीट कर दी। मारपीट में गंभीर चोट लगने से चाचा की मौत हो गई।
साभार अमर उजाला
बाड़मेर
रुपयों के बंटवारे को लेकर बाड़मेर में बेटे ने पीट-पीटकर की पिता की हत्या
- 21 Sep 2023