इंदौर। शादी में खर्च किए गए रुपयों को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, इस दौरान इनके बीच जमकर मारपीट हुई। घटना खुड़ैल थाना क्षेत्र की है। दोनों पक्षों की ओर से डंडे व लोहे की रॉड का इस्तेमाल किया गया जिससे कई घायल हो गए।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आठमील नाथ मोहल्ला में रहने वाले राजू नाथ पिता शंभु नाथ ने शिकायत दर्ज कराई कि पास ही रहने वाले बिरजू नाथ, सोनू नाथ, सोहन नाथ, विशाल नाथ और विजय नाथ ने शादी में खर्च किए गए पैसों के बंटवारे को लेकर विवाद करते हुए गालीगलौच की, जब उन्हें गाली देने से मना किया तो उन्होंने लोहे की रॉड व डंडों से पीटा और जान से मारने की धमकी दी। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से बिरजू नाथ ने भी शिकायत दर्ज कराई है।
यहां पुराने विवाद में भिड़े दो पक्ष
उधर, सिमरोल थाना क्षेत्र में पुराने विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए और दोनों ओर से ल_ चले जिसमें कई घायल हो गए। सिमरोल पुलिस ने बताया कि ग्राम जगजीवन में रहने वाले मुकेश पिता पूनमचंद चौहान ने शिकायत दर्ज कराई कि पास ही रहने वाले अशोक, विनय और अंगूरीबाई ने पुराने विवाद में नया विवाद किया और गालीगलौच की, जब उन्हें गाली देने से मना किया तो सभी ने उस पर ल_ से हमला कर दिया जिससे उसे पेट व सिर में चोटें आई। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से अशोक सोलंकी ने शिकायत दर्ज कराई कि मुकेश, शिवराज और दीपक ने पुराने विवाद में उसके व उसकी पत्नी संगीताबाई और मां अंगूरीबाई के साथ गालीगलौच की, जब उन्हें गाली देने से मना किया और समझाने की कोशिश की तो सभी ने ल_ से उस पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया।
इंदौर
रुपयों को लेकर विवाद, मारपीट
- 19 Oct 2021