Highlights

इंदौर

रुपयों के लेनदेन में बनाया बंधक, की मारपीट

  • 18 Sep 2021

इंदौर। पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर केस प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों पर लेन-देन को लेकर कारोबारी को बंधक बनाकर मारपीट का आरोप है। संयोगितागंज पुलिस ने बताया कि गोविंद पिता गणपत कोचले निवासी विदुरनगर की शिकायत पर राजेश सुहाने, अर्पित सुहाने और इनके तीन अन्य साथियोंके खिलाफ केस दर्ज किया है। फरियादी के अनुसार बंसल ट्रेडिंग कंपनी के प्रोपाइटर राजेश अग्रवाल ने बिंजालिया वेयर हाऊस में सोयाबीन रखा था। जरूरत पडऩे पर उन्होंने राजेश सुहाने से 70 प्रतिशत बिल्टी पर फाइनेंस करवाया था। राजेश अग्रवाल दिवालिया होकर भाग गया। उसके भागने के कारण राजेश सुहाने की रकम डूब रही थी। इसी बात को लेकर आरोपी उससे विवाद कर रहे हैं। कल आरोपी छावनी आए और उसके साथ मारपीट की। इसके बाद जबर्दस्ती कार में बैठाकर आरएनटी मार्ग पर ले गए और बंधक बना लिया था। गोविंद वेयर हाऊस का कर्मचारी है, जिसने राजेश का माल सुहाने को देने से इनकार कर दिया था। इस बात को लेकर विवाद हुआ था।