इंदौर। रैपर विवियन विल्सन फर्नांडिस डिवाइन पर शहर और ग्रामीण इलाके को दो अलग अलग थानों में केस दर्ज हुए हैं। एक फ्रॉड, तो दूसरी एफआईआर अभद्रता और मानसिक प्रताड?ा में दर्ज हुई।
बताया जा रहा है कि डिवाइन का यहां एक एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में कॉन्सर्ट था। उन्हें देखने के लिए 4 हजार लोगों की भीड़ जुटी थी। फैंस इंतजार में थे, लेकिन वे कॉन्सर्ट में पहुंचे ही नहीं। डिवाइन ने कॉन्सर्ट करने के लिए पूरे रुपए एडवांस भी ले लिए थे। उन्हें जीजी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जरिए बुक किया गया था। इस कंपनी के ओनर का नाम प्रत्ड?क्ष बताया गया है। शो करने का डिवाइन का मन नहीं था। 2 दिन पहले से ही वे कहने लगे थे कि हमें दूसरा काम है। कॉन्सर्ट के वक्त ही डिवाइन इंदौर एयरपोर्ट से भागने की तैयारी कर रहे थे। आयोजकों ने उन्हें लेने के लिए जिस ड्राइवर को होटल तक भेजा, उसके साथ उन्होंने और उनके साथियों ने अभद्रता की। डिवाइन को कार्यक्रमस्थल तक लाने के लिए जिस ड्राइवर को जि मेदारी दी गई थी, उसे भी 2 घंटे तक डिवाइन और उनके साथियों ने कार में ही बंधक बनाए रखा। ड्राइवर का मोबाइल भी छीन लिया और उसे मानसिक रूप से प्रताडि़त भी किया। बीच रास्ते में डिवाइन और उनके साथी कार से उतरकर प्राइवेट टैक्सी में बैठे और एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। महू की किशनगंज पुलिस ने डिवाइन के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में शिकायत दर्ज की है। वहीं, इंदौर की एरोड्रम थाना पुलिस ने ड्राइवर के साथ अभद्रता और मानसिक प्रताडऩा के मामले में शिकायत दर्ज की है।
इंदौर
रैपर डिवाइन पर दो थानों में प्रकरण दर्ज, आयोजकों से रूपए लेकर नहीं किया कान्सर्ट
- 21 Oct 2024