Highlights

इंदौर

रैपर बादशाह का पुतला फूंका

  • 22 Apr 2023

परशुराम सेना ने थाने के बाहर प्रकरण दर्ज करने को लेकर किया हंगामा
इंदौर। रैपर बादशाह के पुतले को जूते से पीटा, नारेबाजी की और पुतला फूंका। थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और रैपर पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई। ये प्रदर्शन श्री परशुराम सेना, इंदौर महानगर के पदाधिकारियों, संत, एडवोकेट द्वारा किया। शुक्रवार को पदाधिकारी एमजी रोड थाने के बाहर इक_ा हुए। रैपर बादशाह का पुतला तैयार किया गया। पुतला उठाकर रैपर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। रैपर के पुतले को पहले कान्ह नदी में बहाया जाने वाला था, बाद रैपर के पुतले की जूते-चप्पलों से मारा गया और नारेबाजी करते हुए पुतले को फूंक दिया। पुतला फूंकने के बाद पदाधिकारी एमजी रोड थाने के बाहर पहुंचे और टीआई को एक ज्ञापन सौंपकर रैपर बादशाह पर एफआई दर्ज करने की मांग की।
  पुलिस को सौंपा ज्ञापन
श्री परशुराम सेना, इंदौर महानगर द्वारा रैपर के खिलाफ एक ज्ञापन पुलिस को सौपा। जिसमें लिखा है कि रैपर गायक बादशाह द्वारा सनक नामक ऐल्बम,जिसमें उन्होंने गाना गया है साथ ही अश्लील शब्दों का प्रयोग किया है, गंदी बातें की है और धार्मिक भावनाओं के साथ अभद्रता की है। रैपर गायक बादशाह गाना गाते समय यह भूल गए की हिंदुस्तान की संस्कृति व धार्मिकता ईश्वर में बसती है और ईश्वर से बड़ा हिंदू समाज किसी को नहीं मानता है। रैपर गायक बादशाह ने गाने के अंदर जहां ईश्वर के नाम के साथ में गंदी गाली पर अभद्रता वाली बात कहीं है, जिससे उनके ऊपर धार्मिक भावनाओं के साथ अभद्रता की धारा 294, 109, 506 के तहत अपराध कायम किया जाना चाहिए।
 नहीं तो कोर्ट जाएंगे
संगठन के संयोजक अनूप शुक्ला ने कहा कि अगर शासन-प्रशासन यह अपराध में एफआई दर्ज नहीं करता है तो, संगठन द्वारा कोर्ट में आवेदन देकर प्रकरण दर्ज करवाया जाएगा। रैपर ने माफी नहीं मांगी तो आगे भी हर चौराहे पर रैपर का पुतले के साथ अभद्रता करते हुए पुतले फूंके जाएंगे।
मामले में एमजी रोड टीआई संतोष सिंह ने कहा कि परशुराम सेना द्वारा रैपर बादशाह के खिलाफ एक ज्ञापन दिया गया है। इस मामले में जो भी विधि संगत कार्यवाही होगी की जाएगी।