टेंडर में पांच कंपनियों ने दिखाई रुचि
इंदौर। शहर में पिछले डेढ़ साल में मेट्रो को छह किलोमीटर तैयार किया जा चुका है और वायडक्ट के इस हिस्से में ट्रेन भी चलाई जा चुकी है। गांधीनगर स्टेशन से रेडिसन चौराहे के बीच मेट्रो के 11 किलोमीटर हिस्से में सिर्फ पांच से छह किलोमीटर हिस्से में ही पियर के अलावा वायडक्ट काम बाकी है। जून 2024 तक इस हिस्से का काम पूरा होने के पश्चात इस रूट पर मेट्रो कोच का कमर्शियल ट्रायल शुरू होने की संभावना है। अब मेट्रो रेल कार्पोरेशन कंपनी लि. द्वारा रोबोट चौराहे से पलासिया चौराहे के बीच भी जल्द ही मेट्रो निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
गौरतलब है कि इस हिस्से में भी मेट्रो पियर व वायडक्ट पर ही चलेगी। ऐसे में इस हिस्से में निर्माण कार्य के लिए टेंडर जारी होने के बाद अब तक पांच निर्माण एजेंसियों ने रुचि दिखाई है। अगले तीन माह में इनमें से कोई एक एजेंसी फाइनल होगी। उसके बाद ही मेट्रो का निर्माण कार्य शुरू होगा। वहीं एमजी रोड पर निर्माण के लिए मिट्टी परीक्षण किया जा रहा है। इसके लिए खोदाई की जा रही है।
ओवरब्रिज नहीं बनेंगे बाधा
रोबोट चौराहे से खजराना व बंगाली चौराहा होते हुए मेट्रो पलासिया चौराहे तक पहुंचेगी। खजराना चौराहे पर ओवरब्रिज का निर्माण जारी है। बंगाली चौराहे पर ओवरब्रिज बन चुका है। ऐसे में इन दोनों चौराहों पर मेट्रो के निर्माण में यह दोनों पुल बाधक नहीं बनेंगे। रोबोट चौराहे से बंगाली चौराहे के बीच दायीं ओर के ग्रीन बेल्ट वाले हिस्से में मेट्रो के पियर खड़े किए जाएंगे।
इंदौर
रोबोट चौराहे से पलासिया के बीच शुरू होगा मेट्रो का काम
- 18 Sep 2023