Highlights

दिल्ली

राम मंदिर के संदेश में मां को याद कर भावुक हुए PM मोदी

  • 12 Jan 2024

नई दिल्ली। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर विशेष संदेश जारी किया। इस संदेश में पीएम मोदी ने अपनी मां को भी याद किया। मां का जिक्र कर पीएम मोदी भावुक हो गए। साथ ही पीएम मोदी ने ये भी बताया कि वह राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान शुरू करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने बताया कि वह अपने अनुष्ठान का आरंभ नासिक धाम पंचवटी से कर रहे हैं। 
ऑडियो संदेश के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज स्वामी विवेकानंद की जयंती है, जिन्होंने हजारों वर्षों से आक्रांतित भारत की आत्मा को झकझोरा था। आज वह आत्मविश्वास भव्य राम मंदिर के रूप में हमारी पहचान बनकर सबके सामने है। सोने पर सुहागा ये है कि आज माता जीजाबाई जी की जन्म जयंती है, जिन्होंने छत्रपति शिवाजी के रूप में एक महामानव को जन्म दिया। पीएम मोदी ने कि 'जब जीजाबाई का जिक्र कर रहा हूं तो सहज ही मुझे अपनी मां की भी याद आना स्वभाविक है। मेरी मां जीवन के अंत तक माला जपते हुए सीता-राम का ही नाम भजा करती थीं।'
प्रधानमंत्री ने कहा 'प्राण प्रतिष्ठा की घड़ी, चराचर सृष्टि का वो चैतन्य पल...आध्यात्मिक अनुभूति का वो अवसर है...गर्भगृह में उस पल क्या नहीं होगा। शरीर के रूप में, तो मैं उस पवित्र पल का साक्षी बनूंगा ही, लेकिन मेरे मन में, मेरे हृदय के हर स्पंदन में 140 करोड़ भारतीय मेरे साथ होंगे। हर रामभक्त मेरे साथ होगा और वो चैतन्य पल हम सबकी सांझी अनुभूति होगी। मैं अपने साथ राम मंदिर के लिए अपने जीवन को समर्पित करने वाले अनगिनत व्यक्तियों की प्रेरणा लेकर जाऊंगा। 140 करोड़ देशवासी उस पल में मेरे साथ जुड़ जाएंगे, तब मैं आपकी ऊर्जा को लेकर गर्भगृह में प्रवेश करूंगा। तब मुझे भी एहसास होगा कि मैं अकेला नहीं हूं बल्कि आप सब भी मेरे साथ हैं।'
साभार अमर उजाला