अब संत समाज भी इस विवाद के बढ़ जाने से नाराज है. रविवार को भागवताचार्य सदन में संतों की अहम बैठक हुई जहां पर रघुवंश संकल्प सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी दिलीप दास ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया. उनकी तरफ से सीधे राम मंदिर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की नीयत पर ही सवाल खड़े कर दिए गए. उन्होंने तल्ख अंदाज में कहा- जिस राम के साथ यह विश्वासघात कर रहे हैं वह राजाराम नहीं है, वो योद्धा राम नहीं है. ये तो बालक राम है. अबोध राम है, जो बोल नहीं सकता. लेकिन जिसको बच्चे की परवरिश की जिम्मेदारी मिली उसकी ही जन्मभूमि पर नीयत खराब हो गई.
ऐसे में ये लोग बच्चे के भविष्य के साथ क्या कर सकते हैं? इसका निर्णय आप स्वयं करें.
राज्य
राम मंदिर जमीन विवाद : 'जिनको दी जिम्मेदारी उनकी नीयत हुई खराब'
- 21 Jun 2021