मलयालम अभिनेत्री रेम्या सुरेश इन दिनों सुर्खियों में हैं। दरअसल, रेम्या ने साइबर सेल में एक अश्लील वीडियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें ये दावा किया गया है कि वीडियो में रेम्या नजर आ रही हैं। रेम्या के अनुसार वीडियो नकली है और उससे छेड़छाड़ कर उनका चेहरा लगाया गया है। रेम्या को इस वीडियो की जानकारी तब मिली जब उनके एक करीबी ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखा और उन्हें भेजा।
मनोरंजन
मलयालम अभिनेत्री रेम्या सुरेश के नाम से वायरल हो रहा फेक अश्लील वीडियो
- 04 Jun 2021