Highlights

इंदौर

रिमझिम बारिश के साथ जुलाई का कोटा पूरा

  • 31 Jul 2021

पूरे सीजन चाहिए 34 इंच बारिश, अगस्त में 15 इंच बारिश की दरकार
इंदौर। धीमें ही सही लेकिर इंदौर ने जुलाई में बारिश के कोटे को पूरा कर लिया है। गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी कुछ इलाकों में दिनभर रुक-रुककर हुई रिमझिम बारिश 10 मिलीमीटर रिकॉर्ड हुई। इसे मिलाकर अब तक जुलाई में 10 इंच के करीब बारिश हो गई है। इस हिसाब से जुलाई की औसत बारिश बरस चुकी है। हालांकि पिछले साल की तुलना में यह आंकड़ा करीब 2 इंच कम है। अब अगस्त से बारिश को लेकर काफी उम्मीदें हैं।
इंदौर शहर में औसत 34 इंच बारिश मानी जाती है। आंकड़े को पूरा करने के लिए अगस्त में 15 इंच के लगभग बारिश की दरकार है। इसके बाद सितंबर में 10 इंच गिरी तो औसत बारिश का आंकड़ा पूरा हो जाएगा। गुरुवार सुबह 6 से 8 के बीच राजेंद्र नगर, अन्नपूर्णा, महू नाका, राजबाड़ा, चंद्रभागा एरिया में हल्की बारिश होती रही। बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम पूर्वी मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश कर रहा है। हालांकि इस सिस्टम से मालवा को कुछ खास बारिश मिलने की उम्मीद नहीं है।
मालवा में बंगाल की खाड़ी और दक्षिण-पश्चिम हवाएं चलने की वजह से हल्की बारिश फिर भी हो रही है। खास बात यह है कि दोनों ही जगह सिस्टम फिर बन रहे हैं। लगातार बारिश और बादल की वजह से तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम होकर 25 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री होकर सामान्य रहा।