भोपाल। रेमडेसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले फरार आरोपी आकाश ने आखिरकार सरेंडर कर दिया है। आकाश ने खुद को कोलार थाने में सरेंडर किया है। बता दें कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोपी आकाश पर पुलिस ने साढ़े सात हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। गौरतलब है कि कोलार पुलिस ने गत 14 मई को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों का खुलासा किया था। निजी अस्पताल की आईटी सेल का मैनेजर आकाश अस्पताल से अपने तीन दोस्तों को रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध करवाता था। पुलिस ने तीनों दोस्त अंकित सलूजा, दिलप्रीत सलूजा और आकर्ष सक्सेना को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन आकाश कई दिनों से फरार चल रहा था, जिसके बाद आज उसने कोलार थाने में सरेंडर कर दिया है।
भोपाल
रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले फरार आरोपी ने किया सरेंडर
- 26 May 2021