Highlights

जमशेदपुर

रामनवमी के बाद जमशेदपुर में फिर हिंसा, दुकानें जलाईं, वाहन तोड़े, धारा-144 लागू

  • 10 Apr 2023

जमशेदपुर. झारखंड में रामनवमी के बाद एक बार फिर हिंसा भड़क उठी. जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में एक धार्मिक झंडे के अपमान के बाद दो गुटों के बीच पथराव के बाद जमकर आगजनी की गई. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. फिलहाल प्रशासन ने क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक जमशेदपुर में  शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 3 स्थित जटाधारी हनुमान अखाड़ा का झंडा उतारने के दौरान झंडे के बांस में मांस का टुकड़ा पाया गया. यह देखकर हिंदूवादी संगठन भड़क उठे. उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद देखते ही देखते दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए. हालांकि उस समय प्रशासन ने किसी तरह मामला शांत करा दिया लेकिन आरोप है कि रविवार को मंदिर कमेटी के लोग बैठक कर रहे थे तभी दूसरे समुदाय के लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे लोग फिर से आक्रोशित हो उठे और दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई.
इसके बाद इलाके में हिंसा फैल गई. उपद्रवियों ने आगजनी शुरू कर दी. दुकानों में आग लगा दी. कई वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. हालात की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने उपद्रवियों को नियंत्रित करने क कोशिश की. इस दौरान उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हिंसक झड़प में 6 पुलिसकर्मी जख्मी भी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. फिलहाल पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है. इसके अलावा प्रशासन ने बढ़ते हिंसा को देखते हुए धारा-144 को लागू कर दिया है.
इलाके में तनाव फैलने के बाद उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम विजया जाधव ने लोगों से अपील कि किसी भी प्रकार के अफवाह पर विश्वास ना करें. ऐसे कोई भी भड़काने वाले शब्द या मैसेज व्हाट्सएप या मैसेजेस के जरिए फॉर्वर्ड न करें. कोई भी अप्रिय या असामाजिक घटना घटती हुई नजर आए तो प्रशासन को तुरंत इसकी जानकारी दें. 
इलाके में तनाव फैलने के बाद उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम विजया जाधव ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए पुलिस बल, मजिस्ट्रेट, QRT, RAF, Anti Riot Resouces तैनात की गई है. प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है. किसी भी तरह की असामाजिक हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 
साभार आज तक