रामपुर। रामपुर में सिविल लाइंस क्षेत्र में आंबेडकर पार्क के पास बस का इंतजार कर रही एलएलबी की छात्रा पर बाइक सवार दो युवकों ने तेजाब फेंक दिया। गनीमत रही कि तेजाब छात्रा के बैग पर गिरा,जिससे वह बाल बाल बच गई। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी दो छात्रों को हिरासत में ले लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
शहर के शाहबाद गेट निवासी एक व्यक्ति की बेटी मुरादाबाद के एक निजी संस्थान से एलएलबी की पढ़ाई कर रही है। यह छात्रा आंबेडकर पार्क के पास मुरादाबाद जाने के लिए संस्थान की बस का इंतजार कर रही थी। आरोप है कि इसी दौरान बाइक सवार दो युवक आए और उन्होंने छात्रा पर तेजाब फेंक दिया। तेजाब छात्रा के बैग पर गिरा और वह बाल- बाल बच गई। अचानक हुए हमले से घबराई छात्रा की चीख निकल गई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर आ गए। इस बीच हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने छात्रा से पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने युवकों के बारे में जानकारी जुटाई।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
उत्तर-प्रदेश
रामपुर में एलएलबी की छात्रा पर एसिड अटैक, आरोपी 2 छात्र हिरासत में
- 28 Apr 2023