जम्मू/रामबन। मानसून की बारिश प्रतिदिन लोगों के लिए परेशानी ला रही है। बारिश से आने वाली बाढ़ के चलते और भूस्खलन से जहां लोगों की संपत्ति को नुकसान पहुंच रहा है ,वहीं करोड़ों रुपये की सरकारी संपत्ति भी चपेट में आ रही है। रविवार को कुपवाड़ा और पुंछ के सुरनकोट में भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई।
कुपवाड़ा के कई घरों में पानी घुस गया, वहीं सुरनकोट में आई बाढ़ से एक स्वास्थ्य केंद्र बह गया। रामबन में एक जिप्सम की खदान में हुए अचानक भूस्खलन की चपेट में आकर दो लोग दब गए लेकिन गनीमत रही कि उन्हें समय रहते निकालकर बचा लिया गया।
बता दें कि जेके मिनिरल जिप्सम माइन परलंका में खनन के दौरान भूस्खलन होने से जेसीबी मशीन आपरेटर और टिप्पर चालक वाहनों सहित दब गए। सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस, एसडीआरएफ, सेना, सीआरपीएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों लोगों को मलबे से बाहर निकाला।
साभार अमर उजाला
देश / विदेश
रामबन की जिप्सम खदान में भूस्खलन
- 24 Jul 2023