Highlights

इंदौर

रियल स्टैट कंपनी के मैनेजर से चार लाख रुपए से भरा बैग ले गए बदमाश

  • 10 Aug 2023

इंदौर। किशनगंज थानाक्षेत्र में दिनदहाड़े दो बाइक सवार बदमाशों ने रियल स्टैट कंपनी में काम करने वाले बिजनेस रिलेशन मैनेजर पर हमला कर चार लाख रुपए की राशि लूटकर वारदात को अंजाम दिया और भाग निकले।
घटना बुधवार देर शाम 4.30 बजे करीब राऊ-खलघाट फोरलेन पर पिगडंबर गांव से राऊ के बीच में राजेंद्र नगर से बैंक ऑफ इंडिया से करीब 4 लाख रुपए कैश लेकर रियल स्टैट कंपनी धनश्री इंफ्राबुल के बिजनेस रिलेशन मैनेजर राकेश राठौड़ के साथ हुई। राठौड़ यहां बैंक से कैश लेकर लौट रहे थे। तभी यहां बाइक सवार बदमाश पीछे से आए व उनके वाहन के आगे अपनी बाइक अड़ाई व सीधे लाठी से उन पर हमला कर दिया। जिससे उनके सिर, पीठ व मुंह पर चोट आई। जिसके बाद बदमाश उनकी कैश से भरा बेग लेकर बाइक से भाग निकले। जिसके बाद वह घायल अवस्था में अपने कंपनी के साथियों के पास पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
वहीं साथी राठौड़ को उपचार के लिए किशनगंज स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। पुलिस ने इस मामले में राठौड़ की शिकायत पर केस दर्ज करने के साथ ही आसपास के एरिया में सीसीटीवी फुटेज आदि की जांच भी शुरू की। घटना में घायल राठौड़ ने बताया कि मैं राजेंद्र बैंक ऑफ इंडिया से कैश लेकर लौट रहा था। तभी आईपीएस कॉलेज के पास बाइक पर सवार दो युवकों ने मेरे वाहन के पास बाइक लहराई जिससे मेरा संतुलन बिगड़ा।
हालांकि उस दौरान वह बाइक लहराकर फिर मुझसे दूर हो गए। इसके बाद मैंने जैसे ही राऊ सर्कल क्रॉस किया व पिगडंबर की तरफ बढ़ा तो गोवर्धन ढाबे से आगे निकलते ही फिर से बाइक सवार मेरी गाड़ी के पास आए। इसमें एक ने हेलमेट पहन रखा था व एक के चेहरे पर नकाब था। इन्होंने मेरी गाड़ी को कट मारी। जिससे सडक़ किनारे कीचड़ होने से मैंने अपना वाहन रोका। इसके बाद दोनों बदमाशों ने सीधे लाठी से मेरे ऊपर हमला किया व मेरी गाड़ी पर कैश से भरी थैली लेकर वह भाग निकले। मैं घायल अवस्था में दौड़ा लेकिन वे भाग गए।