Highlights

इंदौर

रियल स्टेट कारोबारी महिला को धर्म परिवर्तन का दबाव

  • 10 Apr 2024

इंदौर। कनाडिय़ा में रहने वाली एक रियल स्टेट कारोबारी महिला को उसके पूर्व परिचित साथी ने धर्म परिवर्तन के लिये धमकाया है। आरोपी ने पीडि़ता को कहां कि उसने पहले एक लडक़े को 3 गोली मारी थी तुम्हे 5 मारूगां। सीधे तौर पर उसकी बात मान ले। पुलिस ने मामले में आरोपी पर केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। कनाडिय़ा पुलिस के मुताबिक झालरिया में रहने वाली एक 38 साल की महिला की शिकायत पर पुलिस ने सादिक पुत्र यासीन खान निवासी ममता कॉलोनी के खिलाफ धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने ओर गोली मारने की धमकी देने की धमकी देने के मामले में केस दर्ज किया है। पीडि़ता के मुताबिक वह रियल स्टेट का कारोबार करती है। पीडि़ता ने बताया कि उनकी बेटी ने 5 अप्रैल को बताया कि सादिक ने उसे इंस्ट्राग्राम पर जान से मारने की धमकी के साथ अश्लील कमेट्स किये है। सादिक ने एक माह पहले भी ऐसे ही धमकी दी थी। जब बेटी की आईडी देखी ओर सादिक की आईडी देखी तो उस पर धार 302 ओर कई धमकी भरे पोस्ट थे। पोस्ट देखकर सादिक से कॉल कर ऐसा करने का कारण पूछा।तो कहने लगा कि उसे माफ कर दो। उससे बात किया करो पीडि़ता जब नही मानी तो उतेजित होकर अपशब्द कहने लगा। इसके बाद कहां कि तुझे ओर तेरे बच्चो को जिंदा रहना है तो मुस्लिम धर्म अपना ले। मेरी बात मान ले नही तो मरने के लिये तैयार रहे। तेरे बच्चो सहित तुझे जान से मार दूंगा। सादिक ने कहां कि मैने इंदौर में एक लडक़े को 3 गोलियां मारी है। में तुझे 5 गोलियां मारूगां। पीडि़ता ने बताया कि सादिक से चार साल पहले सारे रिश्ते खत्म कर दिए थे। इस मामले में सादिक ने शपत पत्र बनवाकर मुझसे माफी मांगी ओर अलग रहने ओर मुझसे संपर्क नही करने की बात उसमें लिखी थी। लेकिन वह अब मुझे ओर मेरी बेटी को जान से मारने की धमकी दे रहा है ब्लैकमेल कर रहा है। वह 20 लाख रूपये मांग रहा ओर कह रहा है कि रूपये दे नही तो तेरी बेटी को कही का ना छोडूंगा। वह मुझ पर लगातार धर्म परिवर्तन को लेकर दबाव बना रहा है।