दोस्त को मोबाइल देकर कहा- मैं पानी में कूदूंगा, तू वीडियो बना लेना; तलाश जारी
गुना,(एजेंसी)। गुना जिले के गोपीसागर डैम में रविवार शाम एक युवक रील बनाने के चक्कर में डूब गया। उसने अपने दोस्त को मोबाइल देकर कहा कि उसे तैरना आता है। वह पानी के कूदेगा तो उसको वीडियो बना ले। सूचना मिलते ही रऊएफऋ की टीम मौके पर पहुंची है और युवक की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार, शहर के कुसमौदा में रहने वाला दीपेश लोधा (20) दोस्त के साथ शाम लगभग 5 बजे गोपीसागर डैम पर पहुंचा। दोनों डैम के पानी निकासी वाली साइड पर चले गए। यहां से नहर निकली है। नहर में काफी पानी भरा है।
कहा- मैं पानी में कूदूंगा, तू वीडियो बना लेना..
दीपेश ने अपने दोस्त से कहा कि उसे रील बनाने है। उसने अपने दोस्त को मोबाइल दे दिया। अपने दोस्त से दीपेश ने कहा कि उसे तैरना आता है। वह पानी में कूदेगा, तो उसकी वीडियो बना ले। इसके बाद दीपेश पानी में कूद गया। उसे शायद अंदाजा नहीं था कि पानी काफी गहरा है। वह डूबने लगा, लेकिन उसके दोस्त को तैरना नहीं आता था।
उसके दोस्त ने डैम के ऊपर आकर लोगों को सूचना दी। सभी लोग नीचे पहुंचे, तब तक दीपेश डूब चुका था। उन्होंने धरनावदा पुलिस को सूचना दी। पुलिस की सूचना पर गुना से टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू की। धरनावदा थाना प्रभारी रक प्रभात कटारे ने बताया कि शाम 5 बजे के आसपास की घटना है। वीडियो बनाने के चक्कर में युवक डूब गया। उसकी तलाश की जा रही है।
गुना
रील बनाने के चक्कर में डैम में डूबा युवक
- 18 Nov 2024