इंदौर। महू-इंदौर रोड पर आने वाले किशनगंज रेलवे ओवर ब्रिज पर बुधवार रात को पुलिस ने ट्रैफिक नियंत्रण और हादसों को रोकने के लिए पूरे ब्रिज पर प्लास्टिक पोल लगवाए थे। यह पोल एक दिन भी नहीं चल सके। यहां से निकलने वाले वाहन चालक और उप नगरी बस चालकों ने कई प्लास्टिक पोल को नुकसान पहुंचाकर तोड़ दिया।
गुरुवार दोपहर में उप नगरी बस चालक का एक वीडियो भी सामने आया वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि चालक जानबूझकर सभी पोल तोड़ते हुए आ रहा है। इतना ही नहीं बाइक सवार और कार चालक भी इन प्लास्टिक पोल को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
मामले में एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि ब्रिज का आकार काफी छोटा है, जिसके कारण रोजाना यहां पर जाम की स्थिति बन रही थी। वाहन चालक भी ब्रिज पर आमने-सामने आ जाते हैं इसके कारण जाम लग जाता है। यहां पर ओवरटेक के चक्कर में हादसे भी हो चुके हैं।
इन सब चीजों को देखते हुए यहां पर प्लास्टिक पोल लगवाए गए थे, लेकिन देखने में यह आया है कि बस चालक और लोगों ने जानबूझकर तोड़ दिया। हम ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं, जिन्होंने शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। साथ ही जनता से भी कहना चाहूंगा यह पोल आपकी ही सुरक्षा के लिए लगाए गए हैं।
इंदौर
रेलवे ओवरब्रिज पर लगे पोल लोगों ने तोड़े
- 06 Oct 2023