Highlights

इंदौर

रेलवे क्रॉसिंग के बीच में फंसी कार, हादसा टला

  • 01 Apr 2024

इंदौर। महू के पास आने वाले ग्राम पिगडंबर में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। घटना रविवार दोपहर 3.40 बजे की है। यहां रेलवे क्रॉसिंग पर एक कार गेट बंद होने के बाद पटरी के बीच में फंस गई।
दोनों तरफ से गेट भी बंद हो गया। तभी सामने से ट्रेन निकली। इस दौरान कार में बैठे लोगों को रेलवे कर्मियों ने बाहर निकाला गया। इन दिनों महू-इंदौर रेलवे लाइन का टू लेन का कार्य चल रहा है। इसके चलते क्रॉसिंग के बाहर पटरी बिछाई जा रही है। यहां मौजूद लोगों ने बताया कि रोजाना वाहन चालक यहां पर फंस रहे हैं। रेलवे की लापरवाही के चलते किसी भी दिन यहां पर बड़ा हादसा हो सकता है।