Highlights

इंदौर

रेलवे करने जा रहा 8 जोड़ी ट्रेनों का संचालन

  • 06 Aug 2021

डॉ. अम्बेडकर नगर - रतलाम, रतलाम-भीलवाड़ा और नागदा-उज्जैन 9 से चलेगी
इंदौर। अनलॉक के बाद से ही लगातार रतलाम रेल मंडल ट्रेनों का संचालन शुरू कर रहा है। इसी कड़ी में रेलवे 8 जोड़ी ट्रेनों को पटरी पर दौड़ाने की तैयारी कर चुका है। लंबे समय से छोटी रूट की गाडिय़ों की चलाने की मांग की जा रही थी। इसे देखते हुए रेलवे ले इंदौर, उज्जैन, रतलाम के साथ ही भीलवाड़ा के भी ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ये सभी ट्रेनें 9 और 10 अगस्त से दौडऩा शुरू करेंगी।
ये ट्रेनें फिर से दौड़ेंगी
 09345 रतलाम - भीलवाड़ा 9 अगस्त से।
  09346 भीलवाड़ा रतलाम डॉ. अम्बेडकर नगर 10 अगस्त से।
  09389 डॉ. अम्बेडकर नगर रतलाम 9 अगस्त से।
  09390 रतलाम डॉ. अम्बेडकर नगर 10 अगस्त से।
  09347 डॉ. अम्बेडकर नगर रतलाम 9 अगस्त से।
  09348 रतलाम डॉ. अम्बेडकर नगर 10 अगस्त से।
  09507 इंदौर-उज्जैन 9 अगस्त से।
09506 उज्जैन- इंदौर 12 अगस्त से।
09518 उज्जैन-नागदा इंदौर 10 अगस्त से।
09517 नागदा-उज्जैन इंदौर 11 अगस्त से।
09545 रतलाम-नागदा 10 अगस्त से।
09546 नागदा- रतलाम 10 अगस्त से।
09341 नागदा बीना 10 अगस्त से।
09342 बीना नागदा 11 अगस्त से।
09553 नागदा-उज्जैन 9 अगस्त से।
09554 उज्जैन-नागदा 9 अगस्त से।