Highlights

भोपाल

रेलवे ट्रैक पर मिट्टी बहकर आई:ट्रेनें प्रभावित

  • 24 Jul 2024

 अशोकनगर में स्कूल और घरों में पानी घुसा, रायसेन में युवक बहा
भोपाल ,(एजेंसी)। मध्यप्रदेश में तेज बारिश हो रही। बीना-सागर-कटनी रेलवे ट्रैक पर गिरवर रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को बारिश से मिट्टी और मुरम बहकर आ गई। 3 घंटे तक ट्रैक बंद रहा। कामायनी एक्सप्रेस, बिलासपुर एक्सप्रेस, राजरानी एक्सप्रेस ट्रेनें मलबा हटाए जाने तक प्रभावित रहीं।
सागर में गिरवर के पास तीसरी लाइन और ओवरब्रिज का काम चल रहा है। बारिश के कारण ट्रैक के बगल में पड़ी मिट्टी अप और डाउन दोनों ट्रैक पर आ गई थी।
अशोकनगर के मुंगावली में मंगलवार सुबह 3 घंटे में 6 इंच पानी गिरा। स्कूल, मकान और दुकानों में पानी भर गया। नेशनल हाईवे-346 का पुल डूब गया। दोनों ओर 400 फीट तक पानी भर गया। उधर, सिवनी में एक युवक बाइक समेत नाले में बह गया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश कर रही है।
रायसेन के सियालवाडा टोला नयाखेडा गांव के रपटे में सोमवार रात बहे हरिओम ठाकुर का शव मंगलवार दोपहर निकाला जा सका। आलीराजपुर के गुलियावाड फलिया मथवाड में नाले में बहे दंपती जाहगिया और फुदली के शव भी मंगलवार को मिले।
सतना में 1 इंच बारिश-
मध्यप्रदेश में मंगलवार को भी तेज बारिश का दौर जारी रहा। सतना में 1 इंच से ज्यादा पानी गिर गया। जबलपुर-खजुराहो में पौन इंच बारिश हुई। धार, भोपाल, बैतूल, गुना, ग्वालियर, इंदौर, खंडवा, शिवपुरी, उज्जैन, दमोह, मंडला, नरसिंहपुर, नौगांव, रीवा, सागर, टीकमगढ़, उमरिया और बालाघाट जिले के मलाजखंड में भी हल्की बारिश का दौर चला।
प्रदेश में अब तक 12.9 इंच पानी गिरा
प्रदेश में अगले दो दिन बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव रहेगा। मौसम विभाग ने जबलपुर, ग्वालियर समेत 27 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में अब तक एवरेज 12.9 इंच पानी गिर चुका है। यह सीजन की 35% बारिश है। पश्चिमी हिस्से- भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर-चंबल संभाग में एवरेज से 5% ज्यादा पानी गिर चुका है, जबकि पूर्वी हिस्से- रीवा, सागर, जबलपुर और शहडोल संभाग में 17% कम बारिश हुई है। हालांकि, 3 दिन से इन संभाग के जिलों में भी तेज बारिश हो रही है। बारिश का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।
ग्वालियर-चंबल में भी एक्टिविटी तेज होगी, इंदौर भी भीगेगा
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया- छत्तीसगढ़ के मध्य हिस्से में लो प्रेशर है। इस वजह से मानसून ट्रफ लाइन एमपी के बीच से गुजर रही है। साइक्लोनिक सकुर्लेशन भी एक्टिव है। पूर्व-उत्तर राजस्थान के ऊपर चक्रवाती घेरा है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी भी आ रही है। इन्हीं वजहों से 48 घंटे के दौरान बारिश का दौर चलता रहेगा।
अगले 24 घंटे में ग्वालियर-चंबल और इंदौर संभाग भी भीगेगा। इसके बाद सिस्टम का असर कम होगा, लेकिन कुछ जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
डॉ. सिंह ने बताया, ह्य25 जुलाई से सिस्टम कमजोर होगा। कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में 28 जुलाई से फिर से तेज बारिश शुरू होगी। 29 और 30 जुलाई को उत्तरी हिस्से में तेज बारिश होने का अनुमान है।ह्ण