Highlights

छतरपुर

रेलवे ट्रैक पर मौत का इंतज़ार, पति से परेशान पत्नी आत्महत्या के लिए रेलवे ट्रैक पर बैठी

  • 14 Jan 2022

छतरपुर । जिले के हरपालपुर थाना पुलिस की डायल 100 की टीम की सक्रियता और जांबाजी के चलते एक 30 वर्षीय महिला की जान बच गई। महिला घरेलू कलह के चलते रेल्वे ट्रैक पर बैठ कर ट्रेन का इंतज़ार कर रही थी। ट्रेन आने में बस कुछ मिनट ही रह गया था कि डायल 100 की टीम ने तत्परता दिखाते हुए महिला को बड़ी मुश्किल से समझा बुझा कर रेलवे ट्रैक से हटा कर थाने ले गई। यहां पुलिस ने महिला को उसके परिजनों को सौंप दिया।
बता दें कि नगर हरपालपुर निवासी एक 30 वर्षीय महिला को उसका पति परेशान करता था। जिससे तंग आकर महिला ने रेलवे ट्रैक पर खड़ी होकर ट्रेन से कट कर जान देने की कोशिश की। ग्रामीणों ने महिला को रेलवे ट्रैक से हटाने की पूरी कोशिश की लेकिन महिला नहीं मानी। इसकी सूचना ग्रामीणों ने तत्काल डायल 100 को दी। डायल 100 में तैनात आरक्षक हरेंद्र एवं पायलट रज्जन यादव तुरंत मौके पर रवाना हुए। ट्रेन के आने में अब कुछ मिनट ही बाकी रह गए थे। आरक्षक ने होशियारी से महिला को बातों में उलझाए रखा। इतने में पीछे से एक ग्रामीण महिला की मदद से पकड़ कर रेलवे ट्रैक से हटाया गया।
महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति उसे रोज परेशान करता हैं जिससे वो तंग आकर आत्महत्या करने जा रही थी। डायल 100 महिला को थाने लाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया। साथ ही पति समझाईश दी। आगे शिकायत न मिले। पति के खिलाफ महिला के शिकायत न करने पर पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया। सिर्फ समझाईश देकर पति-पत्नी को घर भेज दिया।